Tokyo Olympics: पुरुष टेबल टेनिस सिंगल्स में भारत के शरत कमल तीसरे दौर में पहुंचे, पुर्तगाल के खिलाड़ी को किया पराजित
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक खेलों में टेबल टेनिस से अच्छी खबर है. भारत के अचंता शरत कमल ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. भारतीय खिलाड़ी ने पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को दूसरे राउंड में शिकस्त दी. टेबल टेनिस के एकल स्पर्धा में हुए इस मुकाबले को शरत ने 4-2 से अपने नाम किया.
मैच के शुरूआती दौर में पिछड़ने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की. पांचवें गेम में 9-9 की बराबरी पर होने के बाद शरत ने अगले दोनों अंक जीतकर गेम जीता. और बाद में छठे गेम को भी अपने नाम कर मैच 4-3 से जीत लिया.
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
करीब 49 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में शरत कमल ने दुनिया के 20 वें रैंक के अपोलोनिया को 2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9 से जीत अर्जित की. अब तीसरे दौर में उनका सामना वर्ल्ड चैंपियन चीन के मा लांग से होगा.
.@sharathkamal1 moves to the Round 3 of #TableTennis Men's Singles event by defeating Portugal's Apolonia.#Cheer4India#Tokyo2020 pic.twitter.com/HTjq5GTwM3
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
बता दें कि लांग मौजूदा ओलंपिक चैंपियन भी हैं. यानी कि अगले दौर में भारतीय खिलाड़ी को कठिन चुनौती मिलनी तय है. उन्हें अपने विरोधी के खिलाफ जीतने के लिए तगड़े गेम प्लान के सतह आना होगा.
वही महिलाओं की एकल स्पर्धा में आज भारत को निराशा हाथ लगी. भारत की सुर्तिथा मुखर्जी का ओलंपिक में सफ़र खत्म हो गया. दूसरे दौर में उन्हें पुर्तगाल की खिलाड़ी फु यु नेसीधे सेटों में 3-11, 3-11, 11-5 से हराया.