Tokyo Olympics: तीसरे दौर में थमा मनिका बत्रा का सफ़र, महिला टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त
Tokyo Olympics: टेबल टेनिस में पदक की दावेदार मनिका बत्रा ओलंपिक खेलों से बाहर हो चुकी हैं. भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका का सफ़र तीसरे दौर में थम गया. सोमवार को उन्हें ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा ने आसानी से हरा दिया.
दोनों खिलाड़ियों के बीच केवल 27 मिनट तक चले मैच में 17वीं रैंक की सोफिया ने 63वीं रैंक की मनिका को 4-0 से शिकस्त दिया. मनिका की हार के साथ ही महिला टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती अब समाप्त हो चुकी है.
मनिका बत्रा ने ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी सोफिया को पहले गेम में कड़ी टक्कर दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन, अपने से कम रैंक की खिलाड़ी के सामने मनिका ने पहला गेम 8-11 से गंवा दिया.
हालाँकि, इसके बाद सोफिया ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे गेम को मात्र 4 मिनट में 11-2 से जीत लिया. अपने से कम अनुभव वाली भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने वापसी का कोई मौका नहीं दिया. और अगले दोनों गेम 11-5 और 11-7 से जीत लिया. इस तरह उन्होंने भारत की स्टार मनिका बत्रा को मुकाबला 11-8, 11-2, 11-5, 11-7 से हरा दिया.
.@manikabatra_TT bows out in round 3 of women’s #TableTennis against tenth-seeded Sofia Polcanova of #AUT ?
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 26, 2021
Final score: 8-11, 2-11, 5-11, 7-11#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #IND
बता दें इससे पहले दिन में भारत की सुर्तिथा मुखर्जी का ओलंपिक में सफ़र खत्म हो गया. दूसरे दौर में उन्हें पुर्तगाल की खिलाड़ी फु यु नेसीधे सेटों में 3-11, 3-11, 11-5 से हराया. हालाँकि आज पुरुषों में अचंता शरत कमल ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. उन्होंने पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को दूसरे राउंड में शिकस्त दी.