Tokyo Olympics: पीवी सिन्धु का शानदार प्रदर्शन जारी, डेनमार्क की मिया ब्लिच्फेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची

 
Tokyo Olympics: पीवी सिन्धु का शानदार प्रदर्शन जारी, डेनमार्क की मिया ब्लिच्फेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल की प्रमुख दावेदार पीवी सिन्धु ने क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया. स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर में डेनमार्क की मिया ब्लिच्फेल्ट को सीधे सेटों में पटखनी दी. गुरुवार (29 जुलाई) को मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सिन्धु ने महिला सिंगल्स में ब्लिच्फेल्ट को आसानी से 21-15, 21-13 से हराया. अब उनका अगला मुकाबला घरेलु खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची से होगा.

पीवी सिन्धु ने मिया के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की. स्टार खिलाड़ी को प्री क्वार्टर में ज्यादा कठिन चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा. मात्र 41 मिनटों में ही सिन्धु ने ब्लिच्फेल्ट को टोक्यो ओलंपिक से बाहर का रास्ता दिखाया. खेल के शुरूआत से ही सिन्धु ने अपने प्रतिद्वंदी पर दवाब बनाया. हालाँकि, 6-11 से पिछड़ने के बाद मिया ने मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन सिन्धु ने लगातार पांच अंक अर्जित कर गेम को 21-15 से अपने नाम कर लिया.

WhatsApp Group Join Now

19 मिनट में जीता दूसरा गेम

दूसरे गेम में भारत की स्टार शटलर का दबदबा कायम रहा. इस दौरान वह 5-0 से आगे हो गई. लेकिन, डेनिश खिलाड़ी ने वापसी करने की नाकाम कोशिश की. वर्ल्ड चैंपियन सिन्धु के आक्रामक शॉट्स का जवाब मिया ब्लिच्फेल्ट के पास नहीं था. 11-6 से आगे हो चुकी सिन्धु ने लगातार पांच अंक और हासिल किए. जिसके बाद यह गेम उन्होंने केवल 19 मिनट में ही 21-13 के अंतर से जीत लिया.

रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिन्धु से इसबार गोल्ड की उम्मीद की जा रही है. वह अपने ओलमपिक मेडल की तरफ शानदार तरीके से कदम बढ़ा रही हैं. उनकी आज की जीत ने पदक की उम्मीद को जगा दिया है.

ये भी पढ़ें: IND Vs SL - अंपायर को हैरान कर भुवी की गेंद पर राहुल चाहर ने लिया अविश्वसनीय कैच, देखे वीडियो

Tags

Share this story