Tokyo Olympics: निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी, 10 M एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में मनु-सौरभ की जोड़ी ने किया निराश

 
Tokyo Olympics: निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी, 10 M एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में मनु-सौरभ की जोड़ी ने किया निराश

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों का ख़राब प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा. मगलवार की सुबह सौरभ चौधरी और मनु भाकर की भारतीय जोड़ी को टोक्यो ओलंपिक में निराशा हाथ लगी. दोनों युवा निशानेबाज 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. भारतीय जोड़ी ने दूसरे क्वालीफिकेशन दौर में सातवें स्थान पर समाप्त किया.

असाका शूटिंग रेंज में 582 अंकों के साथ पहले राउंड में शीर्ष पर रहने के बाद अगले दौर में मनु-सौरभ की जोड़ी ने लय खो दिया. भारत की मिश्रित जोड़ी ने दूसरे क्वालिफिकेशन राउंड के दो-दो सीरीज में कुल 380 अंक स्कोर किए.

सौरभ-मनु की जोड़ी से थी उम्मीदें

पहली बार निशानेबाजी में मिक्स्ड टीम स्पर्धाओं के शामिल किए जाने के बाद 10 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु-सौरभ की जोड़ी से काफी उम्मीदें थी. हालाँकि, पहला राउंड अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए यह जोड़ी टॉप पर रही. लेकिन, दूसरे चरण में चीजें सबसे खराब तब हो गईं जब मनु ने अपनी पहली शॉट की सीरीज में मात्र 92 अंक अर्जित किए, जबकि दूसरे सीरीज में उन्होंने 94 अंक हासिल किया.

WhatsApp Group Join Now

वही सौरभ का निशाना भी टार्गेट से दूर ही रहा. हालाँकि, पहले सीरीज में 96 का स्कोर करने के बाद अगले सीरीज में उन्होंने 98 का अंक हासिल कर वापसी की.

पहली सीरीज के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे थी भारतीय जोड़ी

मनु भाकर ने अपने शॉट की दो श्रृंखलाओं में चार बार 8 अंक पर निशाना साधा. इसके बाद यहाँ से वापसी का कार्य मनु-सौरभ की जोड़ी के लिए असंभव कार्य होने वाला था. चौधरी और भाकर पहली सीरीज के बाद अंकतालिका में सबसे नीचे पहुँच गए थे.

पहले राउंड में 582 का स्कोर दर्ज किया था

बता दें कि इससे पहले, सौरभ और मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन के पहले दौर में कुल 582 स्कोर दर्ज करने के बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन स्टेज 2 में प्रवेश किया था.

अभिषेक-यशस्विनी की जोड़ी भी बाहर

वही इसी इवेंट में अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की जोड़ी पहले दौर के क्वालीफिकेशन को भी पार करने में विफल रहे. भारतीय जोड़ी 17 वें स्थान पर रही थी. दोनों ने मिलकर छह श्रृंखलाओं में कुल 564 अंक स्कोर किए.

बता दें कि शूटिंग की मिक्स्ड स्पर्धाओं में जहां शीर्ष आठ टीमें क्वालिफिकेशन 2 में जगह बनाती हैं, वहीं दूसरे चरण में शीर्ष चार जोड़ियों को मेडल राउंड में जगह मिलता है.

ये भी पढ़ें: Tokyo में मीराबाई चानू ने चमकाई चाँदी तो Virat Kohli ने शुभकामनाओ के साथ दिया खास सन्देश

Tags

Share this story