Tokyo Paralympics: 54 सदस्यीय भारतीय दल पैरालम्पिक खेलों के लिए टोक्यो रवाना, खेल मंत्री ने बढ़ाया हौसला

 
Tokyo Paralympics: 54 सदस्यीय भारतीय दल पैरालम्पिक खेलों के लिए टोक्यो रवाना, खेल मंत्री ने बढ़ाया हौसला

Tokyo Paralympics: टोक्यो ओलम्पिक के खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें आने वाले पैराल्म्पिक खेलों (Paralympic Games) पर रहेंगी. दुनियाभर के दिव्यांग खिलाड़ियों (पैरा एथलीट) के बीच आयोजित होने वाले खेलों के महाकुंभ में भारतीय पैरा एथलीट भी जलवा बिखेरने को बेकरार होंगे. पैरालम्पिक खेलों की शुरुआत 24 अगस्त से होगी. और इसके लिए भारत ने पहली बार सबसे बड़ा दल (54 एथलीट) भेजा है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने गुरुवार को सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ टोक्यो के लिए रवाना किया. इस दौरान खेल मंत्री ने भारतीय पैरा एथलीटों से पदक की उम्मीद भी जताई. भारतीय दल में पदक के सबसे बड़े दावेदार देवेन्द्र झाझरिया हैं. झाझरिया ने भाला फेंक (F-46) में 2004 और 16 में गोल्ड मेडल जीता था. जबकि दल में ऊँची कूद में मरियप्पन थंगवेलु और भाला फेंक (F-64) के वर्ल्ड चैंपियन संदीप चौधरी भी शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

आगामी पैरालम्पिक खेलों में भारतीय दावेदारी 9 खेलों में रहेंगी. जबकि रियो पैरालम्पिक के गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थंगवेलु भारत से ध्वज वाहक होंगे.  

खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

बता दें कि फ़िलहाल टोक्यो रवाना हुए सभी पैरा एथलीट अभी बायो बबल में हैं. जिसके कारण वे सभी खेल मंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े थे. ठाकुर ने इस दौरान सभी का हौसला बढ़ाया, साथ ही सभी को शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों का मनोबल की भी सराहना की.

ठाकुर ने वीडियो संदेश में कहा, "हमारे पैरा एथलीटों की महत्वकांक्षा और आत्मविश्वास 1.3 अरब भारतीयों को प्रेरणा देता है. उनकी हिम्मम के आगे बड़ी से बड़ी चुनौतियां भी घुटने टेंक देती हैं और वे इसके पूरे हकदार हैं."
उन्होंने कहा, "आगामी खेलों में हमारे पैरा एथलीटों की संख्या पिछली बार से तीन गुना ज्यादा है. मुझे उनकी काबिलियत पर पूरा यकीन है और मेरा मानना है कि उनका प्रदर्शन भी पिछली बार से बेहतर ही होगा."

ये भी पढ़ें...

लक्ष्य - गोल्डन बॉय नीरज के निशाने पर अब राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल, जल्द शुरू करेंगे तैयारी

अपनी नई पारी शुरू करने को तैयार लियोनल मेसी, PSG क्लब के लिए जल्द खेलेंगे पहला मुकाबला

Tags

Share this story