Tokyo Parlympics: पीएम मोदी ने पैरा खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, कहा- "आप सभी रोल मॉडल और विजेता हैं"
भारत के लिए इतिहास का सबसे सफल टोक्यो ओलम्पिक के खत्म होने के बाद अब पैरालंपिक खेलों की शुरुआत होगी. भारत के पैरा एथलीट 24 अगस्त से टोक्यो में मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे. आज 17 अगस्त यानी मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीय पैरा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने उनसे बात की. उन्होंने कहा कि आप सभी दूसरों के लिए रोल मॉडल और एक विजेता हैं.
पीएम ने आगे कहा कि कोई मानसिक दबाव लेने की जरूरत नहीं है बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में सोचना है. प्रधानमंत्री मोदी ने पैरा खिलाड़ियों से उनकी चुनौतियों और जीवन के संघर्ष के बारे में भी जानने की कोशिश की. वर्चुअल बातचीत के दौरान वहां खिलाड़ियों के परिवार भी मौजूद थे. पीएम ने उनके योगदान को भी सराहा और पैरा खिलाड़ियों को टोक्यो में खेलों के दौरान ज्यादा प्रेशर न लेने की सलाह दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि "आपने जिन्दगी में कितने संकटों का सामना कर उसे मात दी है. कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में भी आप लोगों ने अभ्यास से दूरी नहीं बनाई. "
बिना किसी मानसिक बोझ के साथ खेलिए: पीएम मोदी
उन्होंने आगे कहा कि "आप बिना किसी मानसिक बोझ के साथ खेलिए. प्रतिद्वंदी कितना भी मजबूत क्यूँ न हो उसके बारे में न सोचकर अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. जब आप पदक जीतेंगे तो न केवल टोक्यो में तिरंगा लहरेगा बल्कि नए भारत में नए संकल्पों को भी ऊर्जा मिलेगी. मुझे आशा है कि टोक्यो में आपके जोश और हौसले के दम पर नया इतिहास रचा जाएगा."
आज पैरालम्पिक्स में सबसे बड़ी संख्या में भारत के Athletes जा रहे हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2021
आपको बस अपना शत-प्रतिशत देना है, पूरी लगन के साथ मैदान पर अपनी मेहनत करनी है। मेडल तो मेहनत से अपने आप आ जाएंगे।
नई सोच का भारत अपने खिलाड़ियों पर मेडल का दबाव नहीं बनाता है। pic.twitter.com/kSpJhf4mGn
बता दें कि पैरालंपिक में 4000 से अधिक खिलाड़ी शिरकत करेंगे. इसमें पहली बार भारत का सबसे बड़ा दल भाग लेगा. 54 सदस्यीय दल पैरालम्पिक खेलों की नौ स्पर्धाओं में पदक के लिए जोर अजमाइश करेंगे. भारत के लिए भाला फेंक (F-46) में देवेन्द्र झाझरिया, वर्ल्ड चैंपियन संदीप चौधरी (F-64 भाला फेंक) और ऊँची कूद में मरियप्पन थांगवेलू जैसे प्रतिभावन खिलाड़ी मौजूद हैं. ये सभी पदक के प्रबल दावेदार हैं.
ये भी पढ़ें...
IND Vs ENG- के.एल राहुल ने इंग्लैंड की टीम को चेताया, कहा- “एक का बदला 11 खिलाड़ी लेंगे”