दुखद: मैच के दौरान मैदान पर गिरी भारतीय खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर लेने आए फिजियो, देखें वीडियो

 
दुखद: मैच के दौरान मैदान पर गिरी भारतीय खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर लेने आए फिजियो, देखें वीडियो

Richa Ghosh: भारत और श्रीलंका (India VS Sri Lanka) के बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में खेले जा रहे महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के दूसरा मैच में भारतीय विकेटकीपर रिचा घोष (Richa Ghosh) के साथ एक दुखद घटना घट गई. जिसके बाद से भारतीय टीम और रिचा के फैंस सदमे में हैं.श

मैच के दौरान चोटिल हुईं रिचा घोष

श्रीलंका और भारत के बीच खेले जा रहे टी20 मैच के दौरान जब दूसरी पारी में भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी तब इंडिया का विकेट कीपर रिचा घोष एक कैच लेने की कोशिश करते हुए चोटिल हो गईं. जिसके बाद मैदान पर जो नजारा देखा गया वो किसी भी क्रिकेट फैंस को परेशान करने के लिए काफी है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/vinayakkm/status/1576142924798382081?s=20&t=FPas-pqqv7957xwaH3fmEw

रिचा को व्हील चेयर लेने आए

रिचा श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) का कैच लेने के लिए विकटे के दांए ओर जा रहीं थी. तभी उन्होंने देखा कि वहां तेज गेंदबाज रेणुका सिंह मौजूद हैं. जिसके बाद तेजी से गेंद की ओर भाग रहीं रिचा ने अपने आपको संतुलन करना चाहा लेकिन इसी दौराना उनका पैर मुड़ गया और वो एंकल इंजरी का शिकार होकर मैदान पर ही गिर गईं जिसके बाद उनको मैदान से लेने के लिए व्हील चेयर लाई गई.

https://twitter.com/ranjeetsaini7/status/1576148687494840321?s=20&t=FPas-pqqv7957xwaH3fmEw

शेफाली ने ली रिचा की जगह

रिचा चोटिल होकर मैदान पर ही गिर गई. इस दौरान उनको देखने के लिए मैदान पर फिजियो आए और मैच कुछ देर तक रूका रहा. जिसके बाद रिचा मैदान से लगड़ते हुए चलकर फिजियो के साथ बाहर चली गईं. इसके साथ ही टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कीपिंग पैड पहनकर विकेटक के पीछे कीपिंग की.

https://twitter.com/sportstigerapp/status/1576147915059625984?s=20&t=FPas-pqqv7957xwaH3fmEw

मैच का ताजा हाल

इस मैच में ताजा खबर लिए जाने तक भारत के लिए 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 11.4 ओवर में 5 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. अब श्रीलंका को जीत के लिए 83 रन चाहिए तो वहीं भारत को 5 विकेट.

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

Tags

Share this story