मैनचेस्टर में 5वां टेस्ट मैच रद्द होने पर England के दो खिलाड़ियों ने लिए मजे, जानें क्या कहा

 
मैनचेस्टर में 5वां टेस्ट मैच रद्द होने पर England के दो खिलाड़ियों ने लिए मजे, जानें क्या कहा

मैनचेस्टर (Manchester) में भारत और इंग्लैड के बीच खेला जाने वाला 5वां टेस्ट मैच आज यानि शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस से इंडिया टीम के सदस्य संक्रमित पाए गए थे. जिसके कारण यह ऐलान किया गया है. इस फैसले की घोषणा दोनों दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की सहमति के बाद ही की गई है. वहीं अब मैच रद्द होने पर इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी ने ट्वीट कर फिरकी लेना शुरू कर दिया है.  

वहीं माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आज इंग्लैंड और भारत का मैच रद्द होने पर फिरकी लेते हुए लिखा कि 'भारत ने इंग्लिश क्रिकेट को निराश किया!!! लेकिन इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट को निराश किया था!!!'. दरअसल, पिछले साल इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका दौरे पर चल रही वनडे सीरीज बीच में इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि उनके कैंप में कोविड के मामले सामने आए थे. वॉन सीधा इशारा इस पर ही गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1436237962556149762

इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे को किया याद

इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने मैच के रद्द होने पर ट्वीट कर इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे को याद किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका का दौरा कोविड के डर से छोड़ दिया था और इससे सीएसए को काफी परेशानी हुई थी, इसलिए किसी पर उंगली नहीं उठाइए'. हालांकि उन्होंने इंग्लैड टीम को नसीहत भी दी है.

https://twitter.com/KP24/status/1436242834378698755

आपको बता दें कि इंग्लैड (England) दौरे पर चल रही इंडिया टीम के कई सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इस दौरान बढ़ते कोरोना मामलों के कारण टीम इंडिया ने मैदान में उतरने से साफ मना कर दिया, फिर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच को फिलहाल के लिए टालना पड़ा है. हालांकि यह पांचवा मैच कहां पर खेला जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: आखिरी मैच से पहले India Team के एक और सदस्य को हुआ कोरोना, जानें कौन है वो

Tags

Share this story