UAE vs NAM: सुपर-12 में पहुंचने के लिए नामीबीया को बनाने होंगे 148 रन, नीदरलैंड करेगी यूएई की जीत की दुआ

 
UAE vs NAM: सुपर-12 में पहुंचने के लिए नामीबीया को बनाने होंगे 148 रन, नीदरलैंड करेगी यूएई की जीत की दुआ

टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) के पहले चरण के क्वालीफायर राउंड के 10वें मैच यूएई और नामीबिया (UAE vs NAM) के बीच होगा.इस मैच में यूएई की अगुआई सी पी रिजवान (CP Rizwan) कर रहे हैं जबकि नामीबिया की कप्तानी गेरहार्ड इरासमस (Gerhard Erasmus) कर रहे हैं.मैच के दौरान यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद यूएई ने मोहम्मद वसीम और कप्तान रिजवान की पारियों के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन का स्कोर बनाया.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1583029718160474114?s=20&t=iDjspg7y1P0NkvsqWS6rUw

कहां खेला जा रहा है मैच

ये मैच ऑस्ट्रेलिया के जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय समय अनुसार मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू हो जाएगा. इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

पॉवरप्ले में ऐसी रही यूएई की पारी

यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों खासकर नामीबिया के लिए सुपर 12 में पहुंचने के लिहाज से यह बेहद अहम मुकाबला है।यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी शुरूआत की है.आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक यूएई ने वृत्य अरविंद 19(27) और मोहम्मद वसीम
13(15) के दम पर 6 ओवर में 30 रन बनाए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1583012058131464192?s=20&t=iDjspg7y1P0NkvsqWS6rUw

मोहम्मद वसीम ने जड़ा पचासा

यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद यूएई के बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन टांग दिए.जिसमें मोहम्मद वसीम ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 41 गेंद पर 50 रन बनाए.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1583022946272116736?s=20&t=iDjspg7y1P0NkvsqWS6rUw

अगर यूएई जीती तो नीदरलैंड करेगी क्वालिफाई

यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों खासकर नामीबिया के लिए सुपर 12 में पहुंचने के लिहाज से यह बेहद अहम मुकाबला है. नामीबिया अगर यह मुकाबला जीतती है तो सीधा सुपर 12 स्टेज में पहुंचेगी जबकि यूएई के जीतने की स्थिति में नीदरलैंड्स क्वॉलीफाई करेगी.

UAE vs NAM का स्क्वाड

यूएई

  • सी पी रिजवान (कप्तान)
  • वृत्य अरविंद
  • मोहम्मद वसीम
  • बासिल हमीद
  • कार्तिक मयप्पन
  • अहमद रजा
  • जहूर खान
  • जुनैद सिद्दीकी
  • फहद नवाज
  • अलीशान शराफू
  • अयान खान

नामीबिया

  • गेरहार्ड इरासमस (कप्तान)
  • जोहान्स जोनाथन स्मिट
  • स्टीफन बार्ड
  • निकोल लॉफ्टी-ईटन
  • जान फ्रीलिंक
  • डेविड वीज़े
  • रुबेन ट्रम्पेलमैन
  • जेन ग्रीन
  • बर्नार्ड स्कोलट्ज़
  • माइकल वैन लिंगेन
  • बेन शिकोंगो

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story