UEFA Euro 2020: स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ने दर्ज की खास उपलब्धि, पुर्तगाल ने किया अंतिम 16 में प्रवेश

 
UEFA Euro 2020: स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ने दर्ज की खास उपलब्धि, पुर्तगाल ने किया अंतिम 16 में प्रवेश

UEFA Euro 2020: गत विजेता पुर्तगाल, उपविजेता फ्रांस और ग्रुप F की तीसरी टीम जर्मनी ने यूरो 2020 (Euro 2020) के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया. बुधवार देर रात हुए मैचों में जहाँ बुडापेस्ट में फ्रांस और पुर्तगाल का मैच 2-2 से ड्रा रहा, वही दूसरी तरफ शुरूआती लम्हों में पिछड़ने के बावजूद जर्मनी की टीम ने दमदार वापसी करते हुए हंगरी के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला.

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए कल का मैच यादगार रहा. पुर्तगाली कप्तान ने मैच में दो शानदार गोल दागे. रोनाल्डो का ये दोनों गोल पेनल्टी के जरिए आया. दूसरी तरफ फ्रांस के अनुभवी खिलाड़ी करीम बेंजेमा भी अपने टीम के लिए 2 गोल दागने में सफल हुए.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि बेजेंमा ने लम्बे अन्तराल के बाद यूरो 2020 में फ्रांस की टीम में वापसी की और उन्होंने 5 साल बाद फ्रांस के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय गोल दागा.

रोनाल्डो के नाम ये खास रिकॉर्ड

रोनाल्डो के लिए भी ये मैच खास रहा. स्टार खिलाड़ी ने कल 2 गोल करते हुए अंतराष्ट्रीय जगत में सबसे ज्यादा गोल दागने के मामले में ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई के रिकॉर्ड 109 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी कर ली.

36 वर्षीय स्ट्राइकर ने फ्रांस के खिलाफ मैच में दूसरी पेनल्टी को गोल में तब्दील करते ही ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. अब रोनाल्डो के 178 अंतरराष्ट्रीय मैच में 109 गोल हो चुके हैं.

5 यूरो खेल चुके हैं रोनाल्डो

इसके साथ ही रोनाल्डो ने एक और बड़ा कारनामा किया है. दरअसल, वह पांच यूरो कप में खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने यूरो 2020 में शानदार प्रदर्शन किया है आर अबतक 3 मैच में 5 गोल दाग चुके हैं. फ्रांस के खिलाफ ड्रा मिलने के बाद पुर्तगाल की टीम 4 अंकों के साथ ग्रुप-एफ में तीसरे स्थान पर रही.

हालाँकि तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद रोनाल्डो की टीम अंतिम 16 में पहुंच गई. गौरतलब है कि टूर्नामेंट में प्रत्येक ग्रुप से टॉप 2 टीमें अंतिम 16 में पहुँचती है जबकि 6 ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टॉप 4 टीमों (अंकों के हिसाब से) को भी अगले दौर में एंट्री मिल जाती है. पुर्तगाल ने तीसरे स्थान वाले नियम के मुताबिक क्वालीफाई किया.

ग्रुप ऑफ़ डेथ (ग्रुप F) से एक और बड़ी टीम जर्मनी के पास भी 4 अंक हैं लेकिन गोल डिफरेंस कम होने के कारण उन्होंने लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर खत्म किया.

अंतिम 16 में जर्मनी

UEFA Euro 2020: स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ने दर्ज की खास उपलब्धि, पुर्तगाल ने किया अंतिम 16 में प्रवेश

बुधवार देर रात जर्मनी और हंगरी के बीच भी एक अहम मुकाबला खेला गया. ये मैच भी 2-2 से ड्रॉ रहा और ग्रुप ऑफ डेथ में शामिल जर्मनी भी अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहा.

हंगरी ने कल जर्मनी को कड़ी टक्कर दी. जिसने पुर्तगाल को 4-2 से आसानी से मात दी थी, उस जर्मनी की टीम को हंगरी के खिलाफ जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा. हंगरी ने पहले हाफ से ही जर्मनी पर दबाव बना दिया जब एडम ज़लाई ने 11वें मिनट में गोल दागकर हंगरी को बढ़त दिलाया.

पहले हाफ में पिछड़ने के बाद जर्मनी ने शानदार वापसी की और मैच के 66वें मिनट में काई हैवर्त्ज ने जर्मनी को बराबरी करा दी. लेकिन फिर दो मिनट बाद ही शाफर ने हंगरी के लिए दूसरा गोल दागकर टीम को आगे कर दिया. हार की दहलीज पर खड़ी जर्मनी ने मैच खत्म होने से कुछ मिनट पहले लियोन गोरेत्जका ने दूसरा गोल दागकर जर्मनी को फिर बराबरी दिला दिया.

जर्मनी ने पिछले 21 अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ 3 ही गंवाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 मैच जीते, 7 ड्रॉ खेले हैं. यूरो के पिछले 10 मैचों में जर्मनी सिर्फ 1 मैच हारी है और 7 जीत, 2 ड्रा मुकाबले खेले हैं.

Tags

Share this story