सिर चढ़कर बोला Umran Malik का जादू, आग बरसाती गर्मी में फैंस को किया पानी-पानी

 
सिर चढ़कर बोला Umran Malik का जादू, आग बरसाती गर्मी में फैंस को किया पानी-पानी

Umran Malik: भारतीय इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक  (Umran Malik)  का जहां IPL 2022 में जादू सिर चढ़ कर बोला तो वहीं अब इंडियन टीम के लिए अपना डेब्यू करने से पहले वो सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. उमरान मलिक समुद्र किनारे एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे है.

जहां से खींची गई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब धमाल मचा रही हैं. उमरान ने आंध्र प्रदेश के ऋषिकोंडा बीच (Rushikonda Beach) पर कुछ फोटो क्लिक करवाई और एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसके बाद फैंस उनकी इस फोटो को खूब पंसद कर रहे हैं.

इंडिया को 14 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच शाम 7 बजे से विशाखापत्तनम में खेलना है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है दो हार के बाद इस मैच के लिए उमरान मलिक को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now

उमरान मलिक इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20I टीम का हिस्सा है. अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं लेकिन उमरान को अभी भी इंडिया के लिए अपने डेब्यू मैच का इंतजार है.

उमरान मलिक (Umran Malik)

उमरान मलिक को TATA IPL 2022 की स्पीड गन के तौर पर जाना गया. उन्होंने इस साल आईपीएल में 157.00 kmph की रफ्तार से गेंद डाली. जो इस साल की सबसे तेज गेंद के अलावा भारत के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद बनी. उमरान की इसी तेजी का तौहफा उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर दिया गया है.

इस सीजन उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. उमरान ने 2021 में हैदराबाद के 3 मैच खेले थे. उमरान अब तक कुल मिलाकर 17 मैच खेल चुके हैं जिसमे उन्होंने 22 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें : 39 साल के चीते ने 650वां शिकार कर बना डाला इतिहास, देखें रिकॉर्ड ब्रेक वीडियो

Tags

Share this story