Under 19 WC 2020: एक हाथ से किया स्टम्प आउट लोग बोले टीम इंडिया का नया धोनी, देखें वीडियो
क्रिकेट की दुनिया में एमएस धोनी जैसे कप्तान सदियों में एक बार ही जन्म लेते हैं, लेकिन भारत की क़िस्मत अच्छी हैं की उसे एक ही सदी में दो-दो एमएस धोनी मिले हैं। किसी भी बल्लेबाज से अगर विकेट के पीछे 0.001 की भी गलती हुई और विकेटकीपर एमएस धोनी हैं। तो निसंदेह आपको आँख बंद कर-कर पवेलियन की तरफ लौट जाना चाहिए। क्रिकेट में डीआरएस का मतलब डिसीजन रीव्यू सिस्टम नहीं बल्कि धोनी रीव्यू सिस्टम माना जाता हैं।
लेकिन भारतीय अंडर-19 की राष्ट्रीय टीम को साल 2020 के वर्ल्डकप के दौरान ही जूनियर एमएस धोनी मिल गए हैं। जी हाँ साल 2020 का अंडर-19 विश्व कप साउथ अफ़्रीका में आयोजित हुआ था और भारत बनाम बांग्लादेश का क्रिकेट मैच था। इस मैच में 16 वे ओवर की पहली गेंद थी, जो रवि बिशनोई द्वारा डाली गई थी ।दूसरे पावर प्ले में रवि बिशनोई ने अपनी करिश्माई गेंद डाली जिससे क्रीज़ पर मौजूद बांग्लादेशी बल्लेबाज शहादत 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे।
शहादत से साथ उस वक्त क्रीज पर बांग्लादेश के ही अकबर मौजूद थे। लेकिन असली काम विकेट के पीछे ध्रुव जूरेल ने किया था, जिससे कामंटेटर भी धोनी की चर्चा करने लगे थे। दरअसल बांग्लादेश की टीम 65 रन पर अपने तीन बल्लेबाजो को खो चुकी थी और रवि बिशनोई बेहद ख़तरनाक बोलिंग करते जा रहे थे। बिशनोई जब गेंदबाज़ी करने आए तो भारतीय कप्तान ने एक स्लिप लगाई हुई थी। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल ने अपना एक दस्ताना पहले ही निकल दिया था।
इसके बाद जैसे ही रवि ने गेंद डाली और बांग्लादेशी बल्लेबाज उसे खेलने गए तो उनको रवि बिशनोई की जादुई गेंद समझ नहीं आई और उन्होंने इसे डिफ़ेन्स करने के कदम बढ़ा कर खेला । लेकिन रवि की गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद नीचे रही और बल्लेबाज शहादत का पिछला पैर क्रीज़ से थोड़ा आगे आ गया था। ध्रुव जूरेल ने बाज की नज़र से बॉल को विकेट में दे मारा, जिससे शहादत स्टम्प आउट हो गए।
यह भी पढ़े: Under 19 WC: जब खेल के बीच में आया भूकंप, देखें वीडियो
यह भी देखें: