Under 19 WC: जब खेल के बीच में आया भूकंप, देखें वीडियो 

 
Under 19 WC: जब खेल के बीच में आया भूकंप, देखें वीडियो 

अंडर-19 विश्वकप अपने अंतिम दौर में हैं, इस टूर्नामेंट के दौरान आपने बल्लेबाज द्वारा अच्छे-अच्छे शॉट्स देखे होंगे, तो गेंदबाज द्वारा विकेट तोड़ूँ बोलिंग देखीं होगी।अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों की दमदार फ़ील्डिंग भी आप सभी ने देखीं ही होगी। लेकिन बीच मै मैदान भूकंप आया हो ऐसा आपमें से कुछ लोगों ने ही देखा होगा । लेकिन आज हम आपको डिटेल में बताते हैं कि मैच के दौरान भूकंप आने के बाद क्या हुआ।

वेस्ट इंडीज में चल रहे अंडर-19 विश्वकप के दौरान जहां युवा क्रिकेटर अपना जौहर दिखाकर फैन्स का दिल जीत रहे हैं।तो वहीं टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं, जिसने हर किसी को भौंचक्का कर दिया हैं। ऐसी ही एक अजीब घटना शनिवार को 29 जनवरी, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच प्लेट सेमीफाइनल-2 में देखने को मिला, जब लाइव मैच में भूकंप आ गया था। दरअसल ज़िम्बाब्वे की पारी के छठे ओवर चल रहा था तब वहा भूकंप के झटके आए जिससे पूरा मैदान हिलने लग जाता हैं। ये भूकंप के झटके पूरे 20 सेकेंड तक महसूस किए गए, लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये रही कि खेल पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

WhatsApp Group Join Now
Under 19 WC: जब खेल के बीच में आया भूकंप, देखें वीडियो 
Source- Twitter

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में गेंदबाज भूकंप के दौरान बल्लेबाज को गेंद करता दिख रहा था और साथ ही जिस कैमरे से मैच का सीधा प्रसारण हो रहा था। वह खूब जोर से हिलने लग जाता हैं। .क्रिकेट फैन्स इस अनोखे नजारे को देखकर दंग रह गए हैं। कुछ मिनटों तक लोगों को समझ ही नही की यह हुआ क्या ?वीडियो में कमेंटेटर भी इस नजारे को देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं और कमेंट्री के दौरान काफी डरे हुए नजर आते हैं।

वहीं, अगर बात करें मैच की तो आयरलैड की टीम ने इस मैच में 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करी हैं।जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 166 रन ही बना पाए थे। ज़िम्बाब्वे की टीम का ओवरओल प्रदर्शन ही औसत रहा था। बाद में आयरलैंड की टीम ने 32 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करने में सफल हुई।

https://twitter.com/PeterDellaPenna/status/1487432226690277377?s=20&t=dbEkiJkMjdfv66RiSJmjaA

इसके अलावा अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की बात करें तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। आपको बता दें कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज जो की उत्तरप्रदेश से आते हैं रवि कुमार के शानदार शुरूआती स्पैल से भारत ने शनिवार को यहां आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के अंतिम क्वार्टर फाइनल में डिफ़ेंडिंग चैम्पियन बांग्लादेश को 37.1 ओवर में 111 रन के अंदर समेट दिया, इसके बाद भारतीय टीम ने 5 विकेट से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की कप्तानी में इन खिलाड़ियों की चमकेगी क़िस्मत, इन्ही से विराट करते है नफ़रत 

यह भी देखें:

https://youtu.be/c6Fe3Oxg8Wo

Tags

Share this story