Under-19 WC: भारत बनाम बांग्लादेश मुक़ाबले जाने किसने जीता टॉस ?

 
Under-19 WC: भारत बनाम बांग्लादेश मुक़ाबले जाने किसने जीता टॉस ?

वेस्टइंडीज में खेला जा रहा अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत बनाम बांग्लादेश का मैच का टॉस हो चुका हैं, अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया की अंतिम 11 में निशांत सिंधु की जगह कप्तान यश धुल की वापसी हुई है। पिछले दो मैचों में टीम की कप्तानी करने वाले निशांत सिंधु कोरोना पॉजिटिव होने के चलते टीम से बाहर हो गए।

भारतीय टीम के पास बांग्लादेश से दो साल पहले मिली हार का बदला लेने का बेहद शानदार मौका है। साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। मैच में टीम इंडिया केवल 170 रन के स्कोर पर सिमट कर रह गई थी। बांग्लादेश की टीम को बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 46 ओवर में जीत के लिए 170 रन का साधारण सा लक्ष्य हासिल करने को मिला था। इसे उसने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

WhatsApp Group Join Now

आज होने वाले मैच में भारत उस मैच में मिली हार का बदला लेने के मूड से उतरना चाहेगा। टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं। इनमें टीम इंडिया ने तीन और बांग्लादेश ने दो में जीत दर्ज की है। आंकड़ों के आधार पर दोनों में से किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप से ठीक पहले खेले गए एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रन से हराया था।

Under-19 WC: भारत बनाम बांग्लादेश मुक़ाबले जाने किसने जीता टॉस ?
image credit: icc/twitter

दोनों टीमें-
भारत- अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, यश धुल (कप्तान), राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), अनीश्वर गौतम, विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हैंगरगेकर, वासु वत्स, रवि कुमार।

बांग्लादेश- महफिजुल इस्लाम, इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति, प्रांतिक नवरोज नबील, आइच मोल्ला, मोहम्मद फहीम (विकेटकीपर), अरिफुल इस्लाम, एसएम महरोब, रकीबुल हसन (कप्तान), आशिकुर जमान, तंजीम हसन साकिब, रिपन मोंडोल।

यह भी पढ़े: Big Bash League की खिताबी जंग में इस खिलाड़ी के मुँह से आया खून, देखें वीडियो 

यह भी देखें:

https://youtu.be/c6Fe3Oxg8Wo

Tags

Share this story