Universal Boss कल मनाएंगे अपना 43वां जन्मदिन,T20 क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं गेल

 
Universal Boss कल मनाएंगे अपना 43वां जन्मदिन,T20 क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं गेल

Universal Boss के नाम से मशहूर कैरेबियाई बल्लेबाज Chris Gayle कल (21 सितंबर) 43 साल के हो जाएंगे. गेल ने दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेलकर अपनी अलग पहचान बनाई है. मैदान पर गेल विपक्षी गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होते. जिस उम्र में क्रिकेटर रिटायरमेंट लेकर कोचिंग या कमेंट्री की दुनिया से जुड़ जाते हैं, उस उम्र में क्रिस गेल अब भी खेल के मैदान पर डटे हैं.

क्रिकेट के अलावा गेल को पार्टी करने का बेहद शौक है. उन्हें अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखा जा सकता है, जिसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

https://twitter.com/contractor4/status/1572129265877127168?s=20&t=lxgqAdNEo_MYzs0DOgnspA

टी20 क्रिकेट के Universal Boss हैं गेल

क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में में 14 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. गेल ने अबतक 463 टी20 मैचों में 36.94 की औसत और 145.87 के स्ट्राइक रेट से 14,562 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 87 अर्धशतक निकले हैं. टी20 क्रिकेट में गेल अबतक 1,042 छक्के लगा चुके हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है. आईपीएल 2013 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए इस बल्लेबाज ने 30 गेंदों में शतक जड़ दिया था. उस मैच के दौरान गेल ने पुणे वॉरियर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 66 गेंदों में नाबाद 175 रन ठोके थे, जो टी20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है.

WhatsApp Group Join Now

गेल का इंटरनेशनल करियर

बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अब तक 301 वनडे मैचों में 37.83 की औसत से 10,480 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 54 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 215 रन रहा है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था. वनडे इंटरनेशनल में Chris Gayle के नाम 167 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 46 रन देकर 5 विकेट रहा है. गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट मैचों में 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS- आज से होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज,यहां देखें दोनो टीम

Tags

Share this story