US Open 2023 Final: अमेरिका की कोको गॉफ ने आर्यना सबालेंका को हराकर जीता US ओपन का खिताब

 
us open 2023

US Open 2023 Final: अमेरिका की 19 वर्षीय युवा टेनिस स्‍टार कोको गॉफ ( Coco Gauff) ने यूएस ओपन 2023 में इतिहास रच दिया हैं.  छठी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ ने टेनिस टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए अपने टेनिस करियर का पहला खिताब हासिल कर लिया है.  गॉफ ने दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की दिग्गज खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को चुनौतीपूर्ण मुकाबले में हराते हुए पहला ग्रैंड स्लैम जीता है. फ्लोरीडा की कोको ने 2 घंटे और 6 मिनट में 2-6, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की हैं. 1999 के बाद पहली बार कोई टेनिस खिलाड़ी यूएस ओपन जीतने में सफल हो सका हैं. अब से पहले टेनिस में ये खिताब सेरेना विलियम्स ने जीता था.

गॉफ पहली अमेरिकी टीनेजर खिलाड़ी

गॉफ ने सफलता हासिल करते हुए 1999 के बाद US ओपन जीतने वाली पहली अमेरिकी टीनेजर खिलाड़ी बन गई हैं. 1999 में सेरेना विलियम्स ने जीता था. गॉफ ने मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में संबोधन में कहा, यह मेरे लिए काफी अहम मायने रखता है, मैं अभी तक इस जीत से हैरान हूं. पिछले बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारना मेरे लिए काफी निराशाजनक था. इसी वजह से आज मैं यह जीत पाई हूं.

WhatsApp Group Join Now


ऐसे जीता मुकाबला

मैच की शुरुआत में सबालेंका कोको पर हावी रहीं और उन्‍होंने पहला सेट 2-6 से अपने नाम किया. इसके बाद कोको ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए 6-3 से सबालेंका को कड़ी शिकस्‍त दी. फिर कोको ने तीसरे सेट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सबालेंका को 6-2 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जीत के तुरंत बाद कोको कोर्ट पर लेटते हुए भावुक हो गईं और फिर दौड़कर अपने परिजनों के गले जा लगी.

सबालेंका के सिंगल्स का दूसरा फाइनल

सबालेंका के सिंगल्स करियर का इस बार दूसरा फाइनल था. सबालेंका ने सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था. जो कि विमेंन सिंगल्स कैटेगरी में सबालेंका का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल था. वे विमेंस डबल्स श्रेणी में 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2019 में यूएस ओपन के विमेंस डबल्स के खिताब भी जीत चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : KL Rahul comeback: केएल राहुल ने कहा- 100 ओवर तक कर सकता हूँ बल्लेबाजी, चार महीने बाद कर रहे वापसी
 

Tags

Share this story