IPL: आईपीएल में गब्बर ने छठी बार पूरे किए 400 से अधिक रन, लिस्ट में और कौन दो खिलाड़ी हैं शामिल?

 
IPL: आईपीएल में गब्बर ने छठी बार पूरे किए 400 से अधिक रन, लिस्ट में और कौन दो खिलाड़ी हैं शामिल?

DC vs SRH: शिखर धवन ने हैदराबाद के खिलाफ 37 गेंदों पर 42 रन बनाकर आईपीएल में लगातार छठी बार 400 से अधिक रन पूरे किए। धवन के अलावा आईपीएल में यह कमाल करने वाले दो और खिलाड़ी हैं।

आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को आठ विकेट से करारी शिकस्त दे कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। वही हैदराबाद लगातार चौथी हार के साथ अंक तालिका के निचले पायदान पर मौजूद रही।

दिल्ली के तरफ से बैटिंग करते हुए शिखर धवन ने 37 गेंदों पर 42 रन बनाए। इस रन के साथ ही वह आईपीएल में लगातार छठी बार 400 से अधिक रन पूरे किए। हालांकि रिकॉर्ड के इस तालिका में सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर उनसे आगे हैं। रैना और वार्नर दोनों ने लगातार सातवीं बार आईपीएल में 400 से अधिक रन बनाए हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1440714034454548492?s=20

आईपीएल: धवन (2016-21) ने लगातार छठी बार बनाए 400 से अधिक रन

501 रन - 2016
479 रन - 2017
497 रन - 2018
521 रन - 2019
618 रन - 2020
422 रन - 2021

आईपीएल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

422 - शिखर धवन
380 - केएल राहुल
327 - मयंक अग्रवाल
320 - फाफ डुप्लेसिस
319 - पृथ्वी शॉ

https://youtu.be/jtwmLVGpbYQ

सुरेश रैना (2008-14)

421 रन- 2008
434 रन -2009
520 रन -2010
438 रन -2011
441 रन -2012
548 रन -2013
523 रन -2014

डेविड वार्नर (2013-20)

410 रन -2013
528 रन- 2014
562 रन- 2015
848 रन- 2016
641 रन- 2017
692 रन- 2018
548 रन- 2019

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी सिर्फ 27 लाख की बिरयानी खा गए-रिपोर्ट

Tags

Share this story