Video: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले Virat Kohli मैदान पर पसीना बहाते दिखे, देखें वीडियो ?

 
Video: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले Virat Kohli मैदान पर पसीना बहाते दिखे, देखें वीडियो ?

टीम इंडिया का श्रीलंका के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब टेस्ट सीरीज जीतने पर हैं। इसके लिए Test Team ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर रहे भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया।

मोहाली के इसी स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट खेला जाना हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, जयंत यादव, उमेश यादव, केएस भरत, सौरभ कुमार और आर अश्विन श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मोहाली पहुंच चुके हैं। रविवार शाम इन खिलाड़ियों ने स्टेडियम में खूब पसीना भी बहाया हैं।

WhatsApp Group Join Now

यह टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए भी खास है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने यह एलान किया है कि वह पूर्व कप्तान विराट का सम्मान करेगा। यह सम्मान विराट कोहली के 100वें टेस्ट के लिए हैं। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन भी इस तैयारी में जुटा गया हैं। इस टेस्ट में दर्शकों की तो एंट्री नहीं होगी।

https://twitter.com/McPintu/status/1497848423269027842?s=20&t=ojfoS-7phKj9KBKCx_mOag

लेकिन इसके बावजूद भी पंजाब क्रिकेट ने विराट कोहली की इस उपलब्धि को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी हैं। PCA इस मैच में विराट कोहली का एक बड़ा बिलबोर्ड स्टेडियम में लगाने जा रहा हैं। इसके साथ ही टेस्ट मैच शुरू होने के पहले या बाद में वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को सम्मानित भी करेगा।

मोहाली में खेले जाने वाला टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का कुल 100वां टेस्ट मैच होने वाला है। विराट कोहली अपने इस टेस्ट को यादगार बनाने की हर सम्भव कोशिश करेंगे। लोग ऐसे क़यास लगा रहे हैं विराट अपने इस 100वें टेस्ट मैच में शतक लगा कर इसे यादगार बनाएंगे। विराट ने पहले दौड़ लगाई और फिर बाद में उन्होंने नेट प्रैक्टिस की हैं।

यह भी पढ़े: Video-जब कंडक्टर की वर्दी में बस में चढ़ गया Team India का यह खिलाड़ी, देखे वीडियो

यह भी देखें:

https://youtu.be/5lLhrndP8Xc

Tags

Share this story