Video Cricket: हाथ कटे होने के बावजूद गेंदबाज ने हवा में डाली स्विंग करती गेंद, जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि फैंस हुए भावुक, जरूर देखें वीडियो

 
Video Cricket: हाथ कटे होने के बावजूद गेंदबाज ने हवा में डाली स्विंग करती गेंद, जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि फैंस हुए भावुक, जरूर देखें वीडियो

Video Cricket: भारत में क्रिकेट (Cricket) खेल नहीं बल्कि पूजा है. यहां हर घर में क्रिकेट को पूजने वाले मिल जाएगे. यही वो देश है जहां वर्ल्डकप में मैच इंडिया जीते इसके लिए लोग उपवास रखते हैं, हवन और पूजा-अर्चना करते हैं.

भारत में क्रिकेट खेल के साथ-साथ एक जूनून है. यहा क्रिकेट दिल और आत्मा से भावनाओं के साथ खेला जाता है. जब इस तरह का क्रिकेट खेला जाता है तो फर्क नहीं पड़ता कि आपके हाथ हैं या नहीं, आपके पैर सही सलामत हैं या नहीं, आपकी आंखें गेदं को ठीक से देख पा रहीं हैं या नहीं. बस क्रिकेटर दिल और आत्मा से जोरदार तरीके से मैदान पर खेलता है. ऐसा खेल ही इतिहास रच देता है.

आज हम आपको जूनून से भर देने वाले एक क्रिकेटर की बेहतरीन गेंद की वीडियो दिखाने वाले हैं. ये वीडियो आपके सोचने-समझने और क्रिकेट देखने के आयाम ही बदल देगी. इस वीडियो में जो तेज गेंदबाज आपको दिखने वाला है आप उसकी हिम्मत की तरीफ करते नहीं थकने वाले हैं. तो आइए देखते हैं ये वीडियो.

WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिव्यांग क्रिकेटरों का एक मैच मैदान पर चल रहा है. जिसमें नेपाल के RP Kharel को देख सकते हैं. इस वीडियो में वो गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ( Viral Video) हो रहा है. उनकी इस वीडियो को क्रिकेट फैंस के द्वारा काफी सराया जा रहा है.

RP Kharel इस वीडियो में अपने रन-अप से विकेट के पास भागते आते दिख रहे है और जैसे ही वो बॉल करते हैं. बॉल हवा में स्विंग होकर बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर देती है. जिसके बाद टीम के सभी साथी खिलाड़ी RP Kharel को बधाई देने लगते हैं.

इस वीडियो की सबसे अदभुत बात ये है कि RP Kharel का एक हाथ नहीं है. वो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी कर रहे हैं. जरा सोचिए जिस खिलाड़ी का हाथ ना हो और उसका जनून इतना ऊंचा हो कि वो अपने सपने को पाने के लिए दर्द की सारी हदें पार कर दे तो क्या ये सिर्फ क्रिकेट है, क्या ये सिर्फ एक खेल है, नहीं, ये तो दिल और आत्मा से निकलने वाली भावना है. जो RP Kharel जैसे बहादुर खिलाड़ियों को हर हाल में अपने सपनों और हौसलों को पूरा करने का सहास देती है.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, RR Vs RCB: वानखेड़े में आज रनों का आएगा बवंडर, ये बल्लेबाज मचा सकते हैं तहलका

जरूर देखें : 6 Wickets in 6 Balls: इस ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने रचा यह इतिहास #PerfectOver

https://www.youtube.com/watch?v=1ORQ3phjkb0

Tags

Share this story