क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जहां किसी भी वक्त मैच का रुझान पलट सकता हैं। आप अपनी पसंदीदा टीम को हारता देख टीवी बंद कर देते हैं। फिर बाद में अखबार द्वारा आपको पता चलता हैं की आपकी टीम जीत गई थी। यह क्रिकेट के खेल की ख़ासियत हैं। जिसकी वजह से लगभग पूरी दुनिया इस खेल की दिवानी हैं ।

T20 Cricket में फ़िल्डर के हैरतअंगेज कर देने वाले कैच आपने बखूबी देखें होंगे क्योंकि क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मैट में हर खिलाड़ी अपना पूरा योगदान देता हैं। फ़िल्डर अपनी पूरी ताक़त झोंक देता हैं। इस चक्कर में कई बार उन्हें इंजरी से भी गुजरना पड़ता हैं जिसके बाद उनके करीयर तक ख़त्म हो जाते हैं केवल और केवल इंजरी की वजह से।
लेकिन टेस्ट मैच में यह सब कम ही देखने को मिलता हैं। लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी पसंद किया जा रहा हैं। दरअसल यह वीडियो साउथ अफ़्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हुए एक टेस्ट मैच का हैं। इस वीडियो में कीवी टीम के बल्लेबाज फ़िल्डर के रूप में लेग साइड खड़े थे। फ़िल्डर ने हेलमेट भी पहना हुआ हैं।
साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे और कीवी टीम की तरफ से स्पिनर Bowler कर रहे थे। जैसे ही गेंदबाज ने गेंद डाली बल्लेबाज आगे कदम बढ़ा कर पैडेल स्वीप शॉट मारने की कोशिश करता हैं। लेकिन कीवी फ़िल्डर इतना मुस्तेज होता हैं कि वह बल्लेबाज की हरकत को पहले ही भाप लेता है और वह पीछे की तरफ़ दौड़ लगाकर बल्लेबाज को कैच आउट करा देता हैं।
यह भी पढ़े: Video नेपाल के विकेटकीपर ने दिखाई “खेल भावना” क्यों नहीं किया रनआउट ? देखें वीडियो
यह भी देखें: