Video TATA IPL 2022: फाफ डू प्लेसिस के इस शॉट के बाद, फैंस को हुआ दुख, देखें वीडियो

 
Video TATA IPL 2022: फाफ डू प्लेसिस के इस शॉट के बाद, फैंस को हुआ दुख, देखें वीडियो

 Video TATA IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच आईपीएल (TATA IPL 2022) का 31वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच का एक वी़डियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फैंस के द्वारा वीडियो को खूब प्यार दिया जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो फाफ डू प्लेसिस से जुडा हुआ है. डू प्लेसिस का ये वीडियो उनकी 96 रनों की मैच विनिंग पारी के लिए काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.

आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने बनाए. उन्होंने 64 गेदों में 11 चौकों और 2 छक्कों के साथ 96 रन की पारी खेली. डू प्लेसिस का नसीब ने साथ नहीं दिया और वो नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए. इसी के चलते उनका शतक पूरा नहीं हो पाया.

वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब डू प्लेसिस नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हों. वो आईपीएल के अपने अब तक के करियर में तीन बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं. इसी के साथ डू प्लेसिस 96 के स्कोर पर आईपीएल में दूसरी बार आउट हुए हैं.

ये वीडियो भी देखें

https://twitter.com/IPL/status/1516446957732253701?s=20&t=BWioVvhJpcwpimbUA4yCXw

डू प्लेसिस साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 96 रन बनाकर आउट हो गए थे. आईपीएल 2021 में भी फाफ डू प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स खिलाफ 95 के स्कोर पर आउट हुए थे. इसके अलावा वो इसी सीजन पंजाब के खिलाफ आरसीबी को ओर से खेलते हुए 88 रन पर आउट होकर नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं.

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 163 रन ही बना सकी. इसी के साथ आरसीबी ने लखनऊ को ने 18 रनों से धूल चटा दी. इस जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: मैक्सवेल ने मार रिवर्स स्वीप तो हवा में उड़ते होल्डर ने किया ये करतब

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story