Video TATA IPL 2022: राशिद खान ने राहुल तेवतिया को सिखाया बड़ा सबक, देखें वीडियो

Video TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें सीजन में वुधवार को 40वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस के प्रैक्टिस सेशन के दौरान का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को देखा जा सकता हैं.
आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में दोनों स्पिनर एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में राशिद तेवतिया को गेंदबाजी के कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में स्पिनर राशिद खान ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को बॉल कैसे डालनी हैं वो बताते हुए दिख रहे हैं
इन दोनों टीमों के बीच हुए इस सीजन के पहले मुकाबले में हैदराबाद ने बाजी मारी थी. गुजरात टाइटंस से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच जीत गई. इसी के साथ गुजरात को 8 विकेट से आईपीएल की पहली हार नसीब हुई थी.