Video TATA IPL 2022, SRH vs LSG: सुंदर की गेंद पर डी कॉक ने मारा तेज शॉट, विलियमसन ग्राउंड पर गिरे ओंधे मुंह, देखें वीडियो फिर क्या हुआ

Video TATA IPL 2022, SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है. हैदराबाद के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का जलवा देखने को मिला. सुंदर ने हैदराबाद की बल्लेबाजी की शुरूआत में ही दो विकेट लेकर कमर तोड़ दी.
वाशिंगटन सुंदर ने पारी का दूसरा ओवर डाला और टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को आउट कर पवेलियन की रहा दिखाई. डी कॉक ने सुंदर की बॉल पर कवर फील्डर की ओर एक जोरदार शॉट खेला लेकिन बॉल हवा में तेजी से ट्रेवल करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन की ओर जाती है. विलियमसन ने एक ड्राइव लगाते हुए इस कैच को पकड़ लिया और इसी के साथ डी कॉक की पारी 1 रन के स्कोर पर ही खत्म हो गई.
वाशिंगटन सुंदर ने पारी का चौथा और अपना दूसरा ओवर डालते हुए टीम के एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज एवन लुईस को 1 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसी के साथ लखनऊ को शुरूआती दो झटकों से उभरने में काफी वक्त लगा.
वाशिंगटन सुंदर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हैदराबाद अपना दूसरा मैच खेल रही है. हैदराबाद को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रन से हार नसीब हुई थी.
हैदराबाद और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान.