Video: मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ जो “कमेंटेटर” ने अपना माथा पकड़ लिया, देखें वीडियो

 
Video: मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ जो “कमेंटेटर” ने अपना माथा पकड़ लिया, देखें वीडियो

क्रिकेट एक रोमांच का खेल हैं, जहां कुछ मैचों में खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन कर देते हैं। जिसे देख कमेंटेटर भी हैरान रह जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर खेल कभी भी करवट ले लेता हैं, और मैच में पलड़ा किसी का भी भारी हो जाता हैं। खिलाड़ी बीच मैदान पर कई बार हँसी का पात्र बन जाते हैं, जिसको देख सब हँसने लग जाते हैं।

टेस्ट मैच में हँसीं-मज़ाक वाले मोमेंट्स बेहद कम ही देखने को मिलते हैं, अगर इस तरह का कोई वाक्य हुआ तो वह लाइम लाइट ले लेता हैं। अब ऐसा कुछ हुआ हैं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच के दौरान जब कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन बैटिंग कर रहे थे। कीवी पारी के 48.4 वे ओवर में ऐसा वाक्य हुआ जिसे देख कमेंटेटर भी हँस पड़े।

WhatsApp Group Join Now
Video: मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ जो “कमेंटेटर” ने अपना माथा पकड़ लिया, देखें वीडियो
Source- Twitter

दरअसल न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी और तीसरे विकेट के लिए रॉस टेलर और केन विलियमसन ने शतकीय साझेदारी कर ली थी। केन विलियमसन ने 141 गेंद पर 62 रन बना लिए थे, तभी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने अपने स्पेल में नौवें ओवर की तीसरी गेंद डाली। यह गेंद गुड लैंथ पर थी जिसे कीवी कप्तान लेग साइड में खेलना चाह रहे थे।

लेकिन यह ने उछाल लिया और गेंद बल्ले के बीच वाले हिस्से में लगे, जिसके कारण बॉल हवा में चली गई। ऐसे लेग साइड खड़े इंग्लिश खिलाड़ी डेनली फ़िल्डर के रूप में मौजूद थे। यह गेंद सीधा उनके हाथ में चली गई, इसके बाद गेंदबाज आर्चर में विकेट के जश्न में चले गए लेकिन कुछ ही पल बाद उनको पता चला की कैच छूट गया हैं।

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1492023653633982465?s=20&t=4AOPNe9DCuMwtpgy169yfw

इसके बाद मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी पहले निराश हुए फिर हसने लगे और कमेंट्री बॉक्स में मौजूद कमेंटेटर भी हसने लगे। कीवी टीम 48 ओवर में 154 बना चुकी थी, लेकिन उनके 2 खिलाड़ी आउट हो कर पवेलियन जा चुके थे। कीवी कप्तान का साथ देने के लिए क्रीज़ पर अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर मौजूद थे, वह 120 गेंद खेल चुके थे और 63 रन बना चुके थे।

यह भी पढ़े: Video-मिचेल स्टार्क की इस गेंद ने स्टम्प उखाड़ फेंके, देखें वीडियो

यह भी देखें:

https://youtu.be/ylI0SUZN008

Tags

Share this story