Viral Video: बल्लेबाज ने छक्का कूट झाड़ियों में पहुंचाई गेंद, वीडियो में फील्डर्स की हरकत देख फैंस हुए हंसी से लोट-पोट

 
Viral Video: बल्लेबाज ने छक्का कूट झाड़ियों में पहुंचाई गेंद, वीडियो में फील्डर्स की हरकत देख फैंस हुए हंसी से लोट-पोट

Viral Video: क्रिकेट एक रोमांचक गेम है जो मैदान पर अक्सर खलबली मचाता रहता है. क्रिकेट मैदान से कई बार ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं  जिसे देख हमें अपने बचपन के दिन याद आ जाते हैं. आपने गली क्रिकेट (Street Cricket) में कई बार गेंद गुम हो जाने पर बच्चों को अपनी बॉल को खोजते हुए तो देखा ही होगा.

क्या आपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में खिलाड़ियो को गेंद को ढूंढ़ते हुए देखा है. नहीं.. तो आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने वाले हैं जिसे देखा आपको भी आपके बचपन के दिन याद आ जाएंगे.

इंग्लैंड (England) और नीदरलैंड (Netherlands) के बीच खेले गए वनडे मुकाबले के दौरान गेंद खो गई और खिलाड़ी उसे ढूंढ़ते हुए नजर आए. दरअसल इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (David Malan) ने मैच में एक शानदार चक्का जड़ा, जो सीधा घनी झाड़ियों और पेड़ों के बीच जा गिरा.

WhatsApp Group Join Now
Viral Video: बल्लेबाज ने छक्का कूट झाड़ियों में पहुंचाई गेंद, वीडियो में फील्डर्स की हरकत देख फैंस हुए हंसी से लोट-पोट
pixabay

जिसके बाद गेंद को खोजा गया लेकिन गेंद नहीं मिली तो नीदरलैंड के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी बॉल को ढूंढ़ने में लग गए. इसके बाद भी जब गेंद नहीं मिली तो कैमरामैन के साथ कुछ खिलाड़ी झाड़ियों में गेंद ढूंढ़ते के लिए अंदर घुस गए.

Viral Video

https://twitter.com/waadaplaya/status/1537755633189105665?s=20&t=cdSxBGzKWR4UOffursHU6g

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.ऐसे ही वीडियो होते हैं जो क्रिकेट के मैदान पर खेल के अलावा आपका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. जिससे फैंस का अक्सर मनोरंजन होता रहता है. इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. क्या आप भी इस तरह के वीडियो को पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों के टीम में खेलने पर उठने लगे हैं सवाल, जानें नाम और वजह

Tags

Share this story