India vs England: टी-20 सीरीज में विराट और रोहित बना सकते हैं नया कीर्तिमान, जानें पूरी खबर

 
India vs England: टी-20 सीरीज में विराट और रोहित बना सकते हैं नया कीर्तिमान, जानें पूरी खबर

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का पहला टी-20 मैच खेलेगी. इस साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 6 महीने शेष हैं और यह सीरीज भारत के लिए तैयारियों के लिहाज़ से अहम रहने वाली है. एक कड़े प्रतिद्वंदी के सामने कोहली एंड कंपनी को भी बेहतर खेल दिखाना होगा. हालांकि विराट कोहली के लिए बतौर बल्लेबाज भी यह सीरीज अहम होगी. कोहली का हालिया फॉर्म साधारण रहा है और खेल के इस छोटे फॉर्मेट में वह भी अपने लय को दोबारा पाना चाहेंगे.

92 रन बनाते ही कोहली टी-20 में हासिल कर लेंगे खास उपलब्धि

वर्तमान में विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 11 साल के अपने टी-20 करियर में कोहली ने 85 मैचों में 50.48 की लाजवाब औसत के साथ 2,928 रन बनाए हुए हैं. हालांकि छोटे फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक कोई शतक नहीं जड़ा है. विराट का सर्वाधिक टी-20 स्कोर 94 नाबाद है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बनाया था. पिछले एक साल से चले आ रहे शतक और रन के सूखे को अगर भारतीय कप्तान खत्म करने में कामयाब होते हैं तो यकीनन उनके नाम 3,000 रन के साथ पहला शतक भी दर्ज हो जाएगा

WhatsApp Group Join Now

गप्टिल को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज के जरिए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के विष्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल ने टी-20 क्रिकेट में रोहित द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ा था. अब रोहित के पास मौका होगा कि वो इस उपलब्धि को वापस हासिल कर लें. अगर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में भारतीय ओपनर ने 13 बार गेंदों को बाउंड्री पार करा दी, तो वह टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज होंगे. अभी रोहित के नाम 127 छक्के दर्ज हैं, वही गप्टिल ने 139 लगाए हैं

यही नहीं अंतरराष्ट्रीय टी-20 में रन बनाने की सूची में रोहित 2,773 रनों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. लेकिन उनके पास इस सीरीज में दूसरे स्थान पर पहुंचने का सुनहरा अवसर होगा. अभी उनसे आगे मार्टिन गप्टिल (2839) रन मौजूद हैं. यानी कि रोहित के 66 रन और बनाते ही वह इस सूची में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को पीछे छोड़ देंगे. और विराट के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे

बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला शुक्रवार को होगा और सभी मुकाबले दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोजर फेडरर की वापसी नहीं चली लम्बी, दुबई एटीपी प्रतियोगिता से नाम वापस लिया

Tags

Share this story