विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के लिए सबसे पहले इस “खिलाड़ी” को बताया था, नाम जानकर रह जाएँगे दंग
विराट कोहली अब सिर्फ बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेलते हैं, टी-20 विश्वकप के बाद विराट ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मैट से इस्तीफ़ा दे दिया था। पहले टी-20 से इस्तीफ़ा दिया, फिर वनड़े और अभी हाल ही में साउथ अफ़्रीका से सीरिज़ हारने के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी इस्तीफ़ा दे दिया हैं। विराट कोहली का बीसीसीआई अध्यक्ष के साथ कुछ विवाद हुआ जिसके कारण उन्होंने सभी फ़ॉर्मैट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।
विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने को लेकर सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को बताया था। रिकी पोंटिंग ने खुलासा करते हुए यह कहा कि साल 2021 के आईपीएल के दौरान ही कोहली ने कप्तानी को लेकर मुझसे बात की थी। विराट कोहली ने तब व्हाइट बॉल की कप्तानी छोड़ने की बात कही थी। रिकी पोंटिंग ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बात की हैं।
पोंटिंग के इस बयान के बाद स्तिथि और कन्फ़्यूज़िंग हो गयी हैं की जब विराट पहले से ही कप्तानी छोड़ना चाहते थे । तो फिर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर ये आरोप किसने लगाए की कप्तानी छोड़ने के लिए विराट कोहली पर बीसीसीआई की तरफ से दबाव बनाया गया था। सवाल विराट कोहली पर भी उठना चाहिए की उन्होंने ने मीडिया में बयान क्यों दिया की वनडे की कप्तानी वो नही छोड़ना चाहते थे। जबकि पोंटिंग ने साफ़ कर दिया की विराट ने उनसे वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के लिए बोला हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि विराट कोहली का टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला बेहद हैरान कर देने वाला था, क्योंकि आईपीएल के दौरान मेरी उनसे जो बात हुई थी वो ऐसी तो बिलकुल नहीं थी। विराट कोहली ने व्हाइट बॉल की कप्तानी छोड़ने की बात की थी। लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी उत्सुक थे।
रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऐसे में जब मैंने सुना कि विराट कोहली ने टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी है, तब मैं काफी हैरान हो गया था। रिकी पोंटिंग ने कहा कि आप सिर्फ पूरे दिन में विराट को मैदान पर एक घंटे के लिए देखिए, आपको समझ आएगा कि वह खेल के लिए कितना पैशन से भरा हुआ हैं।
यह भी पढ़े: Under 19 WC 2020: एक हाथ से किया स्टम्प आउट लोग बोले टीम इंडिया का नया धोनी, देखें वीडियो
यह भी देखें: