रोहित शर्मा की कप्तानी में इन खिलाड़ियों की चमकेगी क़िस्मत, इन्ही से विराट करते है नफ़रत 

 
रोहित शर्मा की कप्तानी में इन खिलाड़ियों की चमकेगी क़िस्मत, इन्ही से विराट करते है नफ़रत 

पिछले साल टी-20 विश्वकप के बाद से ही विराट कोहली ने टीम इंडिया के सभी फ़ॉर्मैट की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था। उसके बाद रवि शास्त्री का भी कॉंट्रैक्ट आगे नही बढ़ाया गया और उनकी जगह हेड कोच के रूप में टीम इंडिया को राहुल द्रविड़ मिले। विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद अब भारतीय टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में हैं। ऐसे में विराट कोहली के कप्तान रहते जिन खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ किया गया था, अब रोहित शर्मा की कप्तानी में उनकी क़िस्मत चमक सकती हैं।

आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी:-

  1. कुलदीप यादव
    कुलदीप यादव को भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाजों में गिना जाता हैं, उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं हैं। फिर भी विराट कोहली ने उनकी अनदेखी की है और टेस्ट टीम में उन्हें ना के बराबर मौका दिया था। जबकि विराट ने जयंत यादव और रवींद्र जडेजा को बहुत मौके दिए, लेकिन कुलदीप यादव को नजरअंदाज करते रहे। कुलदीप पिछले एक साल से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।अब भारत को ज्यादातर टेस्ट सीरीज भारत में ही खेलनी हैं। ऐसे में रोहित शर्मा उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर सकते हैं।
  2. राहुल चाहर
    राहुल चाहर की गेंदों को खेलना बल्लेबाज के लिए मौत टक्कर लेने जैसा हो जाता हैं। राहुल ने अपनी बोलिंग के दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं।उनकी गुगली गेंदों को खेलना बल्लेबाज़ों के लिए आज भी सरदर्द हैं। आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में अपने घातक प्रदर्शन की बदौलत इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीता हैं। वह रोहित शर्मा के खास खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। ऐसे में रोहित के कप्तान बनते ही उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की हो सकती है। राहुल चाहर ने अब तक भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं।
  3. सूर्यकुमार यादव

विराट कोहल जब कप्तान थे तब सूर्यकुमार यादव को लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नजरअंदाज किया जा रहा था। यादव को इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया।जब विराट कोहली कप्तान थे तब खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लगातार मौका मिलता रहा। सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, जिसके कप्तान रोहित शर्मा हैं, सूर्यकुमार ने घरेलू टूर्नामेंट में ढेरों रन बनाए हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता हैं। यादव की गिनती रोहित के फेवरेट खिलाड़ियों में होती है। आईपीएल में उनको अपने बल्ले का दम सभी को दिखाया था, जिसकी बदौलत उन्होंने पिछले साल वनडे और टी20 डेब्यू किया। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
रोहित शर्मा की कप्तानी में इन खिलाड़ियों की चमकेगी क़िस्मत, इन्ही से विराट करते है नफ़रत 

4. ईशान किशन

ईशान किशन को अभी टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन भारत के लिए ये खिलाड़ी टी20 और वनडे का महत्वपूर्ण सदस्य हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी ईशान किशन को चुना गया था लेकिन क्रिकेट के पंडित बताते हैं कि ईशान में काफी प्रतिभा है और अगर इस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है, तो वह बहुत ही आगे जा सकते है। ईशान शुरुआत में ही बल्लेबाजों पर आक्रामण कर दबाव बनाते, जब भी उन्हें ऋषभ पंत की जगह मौका दिया है। उन्होंने उसे भरपूर तरीके से भुनाया है, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में इस खिलाड़ी ने ढेरों रन बनाए हैं। वह 2016 अंडर 19 टीम के कप्तान थे, जबकि पंत इस टीम के उपकप्तान थे. अब पंत ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है।कहा जाता है कि विराट ने पंत को काफी मौके दिए, लाल गेंद के क्रिकेट में ये खिलाड़ी बड़ा कमाल कर सकता है।

यह भी पढ़े: Under-19 WC: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, फ़ाइनल इस टीम से, देखें वीडियो  

यह भी देखें:

https://youtu.be/c6Fe3Oxg8Wo

Tags

Share this story