Virat Kohli Steps Down: कोहली के बाद कौन खेलेगा भारत की विराट पारी?
विराट कोहली के सन्यास के बाद भारत की कप्तानी टी-20 गेम कौन संभालेगा? यह सवाल अभी हर उन भारतीयों के दिलों-दिमाग में है जिन्हें क्रिकेट और क्रिकेटर पसंद हैं। क्रिकेट में विराट कोहली के पिछले 21 महीनों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आप समझ जाएंगे कि क्यों कोहली ने संन्यास की घोषणा की।
वनडे करियर में 254 मैचों में 59.07 की औसत और 43 शतक की मदद से 12169 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 183 है। वहीं वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट फॉर्मेट की अपेक्षा टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का औसत पहले से काफी गिर गया है।
पिछले लगभग दो साल का आंकड़ा देखें तो उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में महज 26.80 की औसत से सिर्फ 563 रन बनाए हैं। जिसमें एक भी शतक नहीं है और सर्वाधिक 74 रन बनाए हैं। टी20 मैच में टीम इंडिया ने 45 मैच खेले हैं, जिसमें से 29 में भारत जीता है, जबकि 14 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दो मैचों का नतीजा नहीं आया है।
वर्तमान के आंकड़े और हालात को देखते हुए विराट कोहली की इस जिम्मेदारी को दो खिलाड़ियों के ऊपर थोपा जा सकता है।
उपकप्तान रोहित शर्मा :
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बहुत जल्द ही भारतीय वनडे और 20-20 क्रिकेट टीम में विराट कोहली के जगह ओपनर रोहित शर्मा को कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिल सकती है।
कुछ दिनों पहले कप्तानी पद को लेकर कोहली और रोहित के बीच दरार की खबरें भी आई थीं, हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने इस खबर को खारिज कर दिया था।
गौरतलब हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में 19 मैचों में से 14 जीते हैं जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है।
ऋषभ पंत
रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत को टी-20 टीम का कप्तान बनाने की संभावना है। अभी कप्तानी के अनुभव की बात करें तो ऋषभ पंत फिलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं।