विराट कोहली के 100 शतक, ख्वाब या हकीकत, क्या कहानी कहते हैं आंकड़े?

 
विराट कोहली के 100 शतक, ख्वाब या हकीकत, क्या कहानी कहते हैं आंकड़े?

विराट कोहली की अहमियत कभी समझ ही नहीं आ सकती क्योंकि आपने धोनी को हमेशा जीतते देखा है। सिर्फ एक बल्लेबाज एक बेहतरीन कप्तान हो नहीं सकता है और एक बेहतरीन कप्तान हमेशा एक बेहतरीन खिलाड़ी नहीं हो सकता है।

विराट कोहली (Virat Kohli) और रिकॉर्ड एक दूसरे के पर्याय हैं। तभी तो जब सचिन से पूछा जाता है कि आप का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है? सचिन जवाब देते हैं विराट कोहली।

https://twitter.com/imVkohli/status/1451904187231469569?t=jTRPWLRzhZbnqJnsMWis8w&s=19

कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं । जिनमें कई सचिन तेंदुलकर के भी हैं। हालांकि 100 शतक के रिकॉर्ड से वो अभी कोसों दूर हैं। सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक मारने वाले रिकी पोंटिंग के 71 शतक की बराबरी विराट कर सकते हैं। सचिन तेंदुलकर के उस इंतजार से भी लंबा जिसमें उन्हें 99 से 100 शतक तक पहुंचने में 369 दिन लग गए थे।

WhatsApp Group Join Now

तत्कालीन आंकड़े को देखा जाए तो कोहली 678 से ज्यादा दिनों से कोई सेंचुरी नहीं मार सके हैं। 350 टेस्ट और वन डे इंटरनेशनल में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक का विराट कोहली का रिकॉर्ड लाजवाब है। कोहली ने 490 इनिंग में 23000 रन बना कर हाल ही में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है।इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 522 इनिंग में 23000 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

सबसे तेज 23000 रन
• विराट कोहली – 490 पारी
• सचिन तेंदुलकर – 522 पारी
• रिकी पोंटिंग – 544
• जैक्स कैलिस – 551
• कुमार संगकारा – 568

कोरोना के वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कम खेला जा रहा है। जिससे आने वाले वक्त में मैच जल्दी-जल्दी कराए जा सकते हैं। ऐसे में अगर कोहली अच्छे फॉर्म के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करे तो वो अब तक के सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन का ताज पहनने का मौका भी है। जैसा कि कहा जाता है कि फॉर्म अस्थाई होता है, लेकिन क्लास तो स्थाई होता है।

https://youtu.be/epTgvDsI8XY

ये भी पढ़ें: T20 World Cup : नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल तक पहुंच पाएगा यह दिग्गज टीम

Tags

Share this story