विराट कोहली के कोच ने लगाई भारतीय बल्लेबाज़ों की क्लास, विराट पर भी फूटा ग़ुस्सा

 
विराट कोहली के कोच ने लगाई भारतीय बल्लेबाज़ों की क्लास, विराट पर भी फूटा ग़ुस्सा

विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मैट से कप्तानी छोड़ दी हैं, लेकिन इसी के साथ उनकी फ़ॉर्म भी कुछ खास नहीं चल रही हैं। जिसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों समेत विराट के आउट होने के तरीक़े पर भी कॉमेंट किया हैं।इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच संजय बांगड़ भारतीय बल्लेबाजों पर बुरी तरह भड़क गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर पूर्व कप्तान विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर भी अपना वक्तव्य दिया हैं।

संजय ने बताया कि प्रोटियाज अपनी योजनाओं पर अड़े रहे। इस कारण वह मैच जीतने में सफल रहे। आरसीबी ने पिछले साल 9 नवंबर 2021 को संजय बांगड़ को अगले दो साल के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था। आरसीबी में 13 साल बाद किसी हिंदुस्तानी खिलाड़ी को टीम का हेड कोच बनाया गया हैं। आरसीबी ने साल 2022 के आईपीएल से पहले विराट कोहली को रिटेन भी किया हैं। आरसीबी के हेड कोच संजय बांगड़ ने दक्षिण अफ्रीका को भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी स्मार्ट समझ के लिए श्रेय दिया हैं।

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और विराट कोहली के अर्धशतकों के कारण 297 रनों का पीछा कर रही मेहमान टीम एक समय ड्राइविंग सीट पर थी। उसका स्कोर एक विकेट पर 138 रन था। हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम अपने प्लान पर कायम रही। उसने भारत का स्कोर 6 विकेट पर 188 रन कर दिया। नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन ही बना पाई और मैच हार गई। संजय बांगड ने कहा, टीम इंडिया ने मुझे काफी हैरान किया।

WhatsApp Group Join Now
विराट कोहली के कोच ने लगाई भारतीय बल्लेबाज़ों की क्लास, विराट पर भी फूटा ग़ुस्सा
Source- INDIATV

भारतीय बल्लेबाजों को इसके लिए नहीं जाना जाता है। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी अपनी योजनाओं पर टिके रहने का श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने एडेन मार्कराम से पांच ओवर गेंदबाजी कराई। हम उम्मीद कर रहे थे कि वह कुछ ओवर फेंकेगा और फिर उसे हटा दिया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ। संजय बांगड़ ने आगे कहा, ‘यहां तक कि केशव महाराज जैसा कोई व्यक्ति भी इस तरह से गेंद को घुमाता हैं। टेम्बा बावुमा भी अपनी योजना के साथ बने रहे। उन्होंने विराट कोहली को ऐसे क्षेत्र में खेलने के लिए बाध्य किया, जिसमें वह सहज नहीं है।

विराट कोहली स्‍वीप शॉट खेलने के चक्‍कर में आउट हो गए। संजय बांगड़ ने आगे कहा, ‘आप ऋषभ पंत के लेग साइड पर स्टम्प होने की बात कैसे सोच सकते हैं। यह एक बार फिर स्मार्ट गेंदबाज और विकेटकीपर के बीच समझ को दर्शाता हैं। साथ ही, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर को छोटी गेंदों से परखा गया। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी धवन और कोहली की अच्छी शुरुआत को मजबूती देने में नाकाम रहे। वहीं, साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा और रॉसी वैन डेर डूसेन के शतकों के दम पर 50 ओवर में 296 रन बना डाले।

यह भी पढ़े: धोनी करते हैं साक्षी पर ग़ुस्सा ? अनुष्का और धनश्री ने खोले भारतीय खिलाड़ियों के राज़

यह भी देखें:

https://youtu.be/Gs_dqp6SJ0I

Tags

Share this story