Virender Sehwag Birthday: सबसे जुदा. सबसे अलग.. सहवाग की कहानी के साथ-साथ जानें कैसे बने मुल्तान के सुल्तान

 
Virender Sehwag Birthday: सबसे जुदा. सबसे अलग.. सहवाग की कहानी के साथ-साथ जानें कैसे बने मुल्तान के सुल्तान

Virender Sehwag Birthday: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने धमाकेदार खेल से दुनियां के बड़े-बड़े गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. वीरेंद्र सहवाग के नाम से अच्छे-अच्छे गेंदबाज खौफ खाते थे. आज वीरेंद्र सहवाग अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज उनके जन्मदिन पर उनसे जुडे कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं.

सहवाग के निजी जीवन से जुड़ी जानकारी

सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा में हुआ था. नजफ़गढ़ में पले-बढ़े सहवाग ने एक अनाज का व्यापारी पारिवार में जन्में थे. वो चार भाई-बहन थे. सहवाग भले ही हरियाणा के रहने वाले थे लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है. सहवाग ने 12वीं अरोड़ा विद्या स्कूल से की जबकि ग्रेजुएशन जामिया मिलिया इस्लामिया से की थी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1582948199643242501?s=20&t=U-liQ4Ily9AnlWgFYBzDOg

सहवाग शुरूआत में विकासपुरी में स्थित क्रिकेट कोचिंग सेंटर में कोच एएन शर्मा से क्रिकेट के गुर खीखे थे.सहवाग ने आरती अहलावत के साथ साल 2004 में शादी की थी. सहवाग के दो बेटे हैं. जिनका नाम आर्यवीर और वेदांत है.

सहवाग का जन्म और अंतराष्ट्रीय करियर

सहवाग ने 1999 में भारतीय टीम (Team India) के वनडे क्रिकेट से लिए डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2001 में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया और 2006 में टी20 डेब्यू किया. इसके अलावा सहवाग ने आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेरा है.

सहवाग ने भारत के लिए 237 वनडे मैचों में 15 शतत और 37 अर्धशतकों के साथ 8074 रन बनाए है. टेस्ट में सहवाग ने 104 मैचों में 23 शतक और 32 अर्धशतकों के साथ 8586 रन बनाए हैं. जबकि टी 20 में सहवाग ने 18 मैच खेलते हुए 2 अर्धशतकों के साथ 394 रन अपने नाम किए हैं. इसके साथ आईपीएल के 104 मैचों में उनके नाम 2728 रन दर्ज हैं.

कैसे बने मुल्तान के सुल्तान

सहवाग का नाम 'मुल्तान का सुल्तान' ऐसे ही नहीं पड़ा. ये तब पड़ा जब उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान दौरे पर मुल्तान में 364 गेंदों में 309 रनों की यादगार पारी खेली थी. जिसके बाद से उन्हें मुलतान का सुल्तान कहा गया. इसके साथ ही सहवाग भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे.

मुल्तान में तिहरा शतक लगाने के 4 साल बाद उन्होंने सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का विश्व रिकॉर्ड बना दिया. सहवाग ने सिर्फ 278 गेंदों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिहरा शतक ठोका था. सहवाग ने 319 रन बनाए थे. जिसमें 198 रन सिर्फ 47 गेंदों में 42 चौके और 5 छक्कों की मदद से आए थे.

https://twitter.com/virendersehwag/status/1558463987162828801?s=20&t=U-liQ4Ily9AnlWgFYBzDOg

सहवाग ने किए हैं ये अद्भुत कारनामें

  • सहवाग ने सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि वनडे में भी विश्व रिकॉर्ड कायम किया था. वह सचिन तेंदुलकर के बाद इस फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे. सहवाग ने इंदौर में दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे.
  • सहवाग ने भारत को 2007 का टी20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इन दोनों विश्व कप में सहवाग ने शानदार लय में रहते हुए सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी.
  • सहवाग टेस्ट क्रिकेट में 100 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होनें दो बार 100 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. जिसमें 319 और 293 रनों की पारी शामिल हैं. सहवाग के अलावा अन्य बल्लेबाजों की लिस्ट..

Highest Test Score with 100+ SR

319 - Virender Sehwag
293 - Virender Sehwag
258 - Ben Stokes
254 - Virender Sehwag
222 - Nathan Astle

सहवाग अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 202 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले ओपनर बल्लेबाज हैं. सहवाग ने 7 बार 200 से अधिक रन ओपनिंग करते हुए बनाए हैं. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय ओपनर हैं. सहवाग के अलावा अन्य बल्लेबाजों की लिस्ट..

Most 200+ Scores by Openers

7 - Sehwag
6 - Atapattu
5 - Cook
5 - G Smith
4 - Gayle
4 - L Hutton
4 - Greenidge
4 - Rohit

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story