Australia series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के हेड कोच, राहुल द्रविड़ का कांट्रैक्ट खत्म
Australia series: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में वर्ल्ड कप खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. साथ ही टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं करेंगे. क्योंकि बतौर टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में द्रविड़ का कांट्रैक्ट खत्म होने वाला है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
बता दें कि टी20 सीरीज वर्ल्ड कप खत्म होने के ठीक एक सप्ताह के बाद शुरू होगी, ऐसे में सीरीज से पहले नए कोच की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेंगी. ऐसे में लक्ष्मण को टी20 सीरीज के लिए मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इससे पहले भी जब द्रविड़ ने ब्रेक लिया है तो लक्ष्मण ने यह ज़िम्मेदारी संभाली है.
वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल कोर्ड हेड कोच पद की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. बोर्ड के पास इस बार भी विकल्प होगा कि वह राहुल द्रविड़ को फिर से मुख्य कोच के रूप में आवेदन करने का आग्रह करे. यह देखना होगा कि द्रविड़ राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में बरकरार रहना चाहते हैं या नहीं, क्योंकि इसके तहत कई बार लंबी यात्रा करनी होती है और लगातार इसका दबाव रहता है. संभावना ऐसी भी हैं कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स- राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों को कोचिंग दे चुके द्रविड़ इस बार टी-20 लीग में वापसी कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के अलावा एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा थे. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना है जिससे कि वह द. अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयार हो सकें. जहां भारत को 3 टी-20, इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 शृंखला विशाखापत्तनम में 23 नवंबर को शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: Asian Para Games: भारतीयों ने रचा इतिहास, चार दिन में ही जीत लिए 80 से ज्यादा पदक