वेस्टइंडीज ने श्रीलंका पर वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप, डैरेन ब्रावो बनें जीत के हीरो

 
वेस्टइंडीज ने श्रीलंका पर वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप, डैरेन ब्रावो बनें जीत के हीरो

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया. तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने डैरेन ब्रावो के चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक की बदौलत श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली. ब्रावो की 132 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रनों की मैच जिताऊ पारी खेल दी. उनके इस साहसिक पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला, वही पूरे सीरीज में लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले शाई होप मैन ऑफ द सीरीज बनें. उन्होंने पूरे सीरीज के दौरान एक शतक और दो अर्धशतक ( 110, 84, 64 ) ठोंके.

श्रीलंका टीम ने किया तीन बदलाव

रविवार को एंटीगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में कप्तान पोलार्ड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. श्रीलंकाई टीम, पिछले मैच में मिली करीबी हार के बाद तीसरे मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरी. 2023 विश्व कप क्वालीफिकेशन तालिका के अपने पहले अंक हासिल करने के लिए, और क्लीन स्वीप से बचने के लिए श्रीलंका ने दुशमंथा चमीरा, नुवान प्रदीप और ओशादा फर्नांडो के स्थान पर दासुन शनाका के साथ मिलकर सुरंगा लकमल और असिता फर्नांडो को शामिल किया. वही वेस्टइंडीज ने तेज-तर्रार गेंदबाज एंडरसन फिलिप ने रोमारियो शेफर्ड के स्थान पर डेब्यू किया.

WhatsApp Group Join Now

शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज

श्रीलंकाई पारी की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान करुणारत्ने और गुनाथिल्का की सलामी जोड़ी ने 68 रनों की साझेदारी करके सधी हुई शुरुआत दी, लेकिन सिर्फ 2 रन और जोड़ते ही दोनों पवेलियन में थें. 70 रन पर दो विकेट गंवाकर श्रीलंकाई पारी की गति पर थोड़ा ब्रेक लग गया था. पूरे पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन कोई इसे बड़ा बनाने में कामयाब नहीं रहा.

एक समय 151 रन पर 6 विकेट खोकर संघर्ष करती श्रीलंकाई पारी को ऑलराउंडर वहिदु हसारंगा ने संभाला. अंतिम कुछ क्षणों में लेग स्पिनर हसारंगा के ऑल राउन्ड प्रदर्शन (80) नाबाद रन और सांतवें विकेट के लिए अशेन बंडारा ( 55 ) के साथ किए गए अविजित 123 रनों की साझेदारी के बदौलत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के सामने 275 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज के लिए बाएँ हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज अकील हुसैन ने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.

होप-ब्रावो बने जीत के असली हीरो

जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत ख़राब रही. पिछले मुकाबले के शतकवीर एविन लेविस सिर्फ 13 रन बनाकर तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल का शिकार बनें. वही जेसन मोहम्मद भी सिर्फ 8 रन करके बल्ले से कमाल दिखा चुके हसारंगा की फिरकी में फंस गए.

39 रन पर दो विकेट खोकर वेस्टइंडीज के लिए पारी को शाई होप और डैरेन ब्रावो की जोड़ी ने संभाला. होप ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. एक और अर्धशतक ( 64 ) ठोंककर श्रीलंकाई गेंदबाजों को सोचने पर मजबूर कर दिया. वही ब्रावो ने 132 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रनों के साथ जीत के हीरो बने. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की. ब्रावो मैच ख़त्म होने के कुछ देर पहले आउट हो गए, लेकिन उन्होंने कप्तान पोलार्ड के साथ पांचवें विकेट के लिए 80 रन की मैच जिताऊ साझेदारी कर दी थी. अंत में पोलार्ड ने 53 रनों पर नाबाद रहके वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित कर दी

बता दें 3-0 से एकदिवसीय श्रृंखला जीतकर वेस्टइंडीज ने 13 महीने पहले श्रीलंका के हाथों हुए क्लीन स्वीप की हार का बदला भी ले लिया. इससे पहले पोलार्ड की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 2-1 से टी 20 सीरीज में भी शिकस्त दी थी. अब सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अगले रविवार से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला पर सभी खिलाड़ी अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे

ये भी पढ़ें: टी-20 में 3000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली, साथ ही बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड, जानें

Tags

Share this story