Virat Kohli ने बचपन की Slam Book में ऐसा क्या लिखा जो जमकर वायरल हो रही है तस्वीर?

 
Virat Kohli ने बचपन की Slam Book में ऐसा क्या लिखा जो जमकर वायरल हो रही है तस्वीर?

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं, लेकिन अपने खेल को लेकर नहीं बल्कि इस बार एक अलग ही वजह से। दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) के स्कूल के दिनों कि उनकी अपने एक दोस्त कि Slam Book पर लिखी कुछ बातों कि एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

अगर आपको नहीं मालूम तो हम बता दें कि Slam Book बचपन की यादों का एक पिटारा होता है जिसमे कुछ मज़ेदार सवालों के जवाब लिखने होते हैं । हम सभी ने अपने बचपन में अपने दोस्तों की Slam Book भरी होगी और हमारे लिए भी हमारे दोस्तों ने लिखा होगा।

Virat Kohli ने slambook में क्या लिखा?

इसी तरह, विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी एक Slam Book पर कुछ बातें लिखी हैं जिसमे उन्होंने अपना सामन्य विवरण दिया है जैसे की उनकी हॉबी फुटबॉल खेलना है।

WhatsApp Group Join Now
Virat Kohli ने बचपन की Slam Book में ऐसा क्या लिखा जो जमकर वायरल हो रही है तस्वीर?

इस Slam Book में विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह भी लिखा कि सबसे ख़ुशी का पल उनके लिए तब था जब उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए कोचिंग ज्वाइन की थी। उन्होंने यह भी लिखा है कि बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन उनके लिए सबसे प्रशंसनीय व्यक्ति हैं। उन्होंने एम्बिशन वाले कॉलम में लिखा वह भारतीय क्रिकेटर बनना चाहते हैं।

बचपन के दोस्त ने शेयर की तस्वीर

विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के दोस्त शलज सोंधी ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जोकि पलक झपकाते ही वायरल हो गई।

https://twitter.com/TeamViratOfl/status/1294467719459348480?s=20

आपको बता दें की सोंधी और विराट कोहली 2000 के दशक के अंत में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए एक साथ खेलते थे।

यह भी पढ़ें: इन तीन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की कप्तानी में भारत ने जीते है सभी मैच

Tags

Share this story