टीम इंडिया के बारे में क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के दिग्गज इंज़माम, माइकल वॉन और स्टीव स्मिथ

 
टीम इंडिया के बारे में क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के दिग्गज इंज़माम, माइकल वॉन और स्टीव स्मिथ

काफी लंबे समय के बाद एक बार फिर 20-20 वर्ल्ड कप का नशा पूरे क्रिकेट प्रेमियों पर छाया हुआ है। भारत अपने मैच का पहला आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ कर रहा है।

एक तरफ विराट कोहली का 20-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का फैसला और दूसरी तरफ इंग्लैंड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के द्वारा पाकिस्तान जाने का दौरा रद्द होने के बाद पाकिस्तान इस सब के लिए भारत और आईपीएल को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

इन दोनों वाकया ने भारत को 20-20 वर्ल्ड कप जीतने पर मजबूर कर दिया है। चलिए जानते हैं आज विश्व के बड़े-बड़े दिक्कत भारत क्रिकेट टीम के बारे में क्या कह रहे हैं:

ऑस्ट्रेलियाई अख़बार सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड के साथ बातचीत में स्टीव स्मिथ ने कहा, "भारतीय खिलाड़ी इस माहौल में पिछले कुछ महीनों से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्हें यहाँ का अंदाज़ा है।"

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1450870043894505480?t=vVYhMVAs1eUIJ8CxL5lgNg&s=19

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानते हैं।उन्होंने ट्विटर पर लिखा- जिस तरह भारत वॉर्म अप मैच खेल रहा है, उससे यही लगता है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच इंज़माम उल हक़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की तारीफ़ की।

हक़ ने कहा, "वैसे तो किसी टूर्नामेंट या इवेंट में किसी टीम की जीत पक्की नहीं कही जा सकती। ये चांस पर निर्भर करता है लेकिन इस बार भारत की जीत का चांस बाक़ी सभी टीमों से ज़्यादा है।"

भारत का पहला मैच 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के साथ है, जबकि दूसरा मैच 31 अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड के साथ है।

https://youtu.be/_1faafmvjmk

ये भी पढ़ें: योगराज सिंह और युवराज सिंह का विवादों से है पुराना रिश्ता

Tags

Share this story