comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
Homeखेलजब कैप्टन कूल से मिलने मैदान पर जा पहुँचे उनके फैन्स

जब कैप्टन कूल से मिलने मैदान पर जा पहुँचे उनके फैन्स

Published Date:

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनियाभर में लाखों फैन्स है. भारतीय धरती हो या विदेशी सभी जगह उनके चाहने वाले उपस्थित रहते हैं.

मैदान के अंदर या बाहर हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिये बेताब रहते है.

और कुछ फैन्स तो अपनी इस चाहत को रोक ही नही पाते और तमाम सुरक्षा इंतज़ामों के बाबजूद धोनी से मिलने मैदान के अंदर घुस जाते हैं.

इस तरह के किस्से एक दो बार नही बल्कि कई बार अंतराष्ट्रीय व आईपीएल मैचों के दौरान हो चुके हैं,

उन्हीं लम्हों पर डालते हैं एक खास नज़र

धोनी के पैर छूने के लिये दौड़ा उनका फैन

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला जा रहा था.

हैमिल्टन के मैदान पर जब एमएस धोनी विकेटकीपिंग कर रहे थे तभी स्टेडियम से एक समर्थक हांथों में तिरंगा लिए उनके पास पहुंच जाता है.

जैसे ही वो धोनी का पैर छूने के लिए नीचे बैठता है कि उसके हांथ से तिरंगा जमीन की ओर गिरने लगता है लेकिन धोनी तुरंत उस तिरंगे को थाम लेते हैं. इसके बाद वह आदमी वहाँ से चला जाता है.

आईपीएल का शानदार नज़ारा

2019 में दिल्ली व चेन्नई के बीच मैच खत्म ही हुआ था कि तभी दो फैंस धौनी से मिलने के लिए बीच मैदान में पहुंच गए.

इनमें से एक तो उनके चरणों में गिर गया.धोनी ने उस फैन के कंधे पर हाथ रखा और इसके बाद उसे सुरक्षा विभाग के लोगों ने उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए.

मैच के दौरान एक और शख्स मैदान के अंदर आया और धौनी के पैर छूने लगा. इस शख्स ने चेन्नई की जर्सी पहनी हुई थी

डगआउट में भी आ पहुँचा माही फैन

कोलकाता के ईडन गार्डन में CSK और KKR के बीच मैच चल रहा था और सुरेश रैना व अंबाती रायडू बैटिंग कर रहे थे .

उस समय धोनी डगआउट में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैच में आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान उनका फैन दौड़कर आया और धोनी के पैर छू लिए.

धोनी सहित बाकी के सभी लोग ये देखकर चौंक गए. हालांकि पास में बैठे मुरली विजय ये देखकर मुस्करा उठे. धोनी ने उसकी पीठ पर हाथ फेरा और इशारे में उसे जाने के लिए कहा.

धोनी भी करते है अपने फैन्स के साथ मस्ती

आईपीएल में प्रैक्टिस सेशन के दौरान धोनी का एक फैन उनसे मिलने के लिए मैदान पर आ गया. वो धोनी के एकदम करीब पहुंच ही गया था कि धोनी ने उस युवक के साथ मस्ती करना शुरु कर दिया.

इस दौरान धोनी ने वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों को खूब एंटरटेन किया. इस दौरान लक्ष्मीपति बालाजी भी धोनी के साथ थे.धोनी ने बालाजी को खूब घुमाया.

माही ने इस युवक को खूब दौड़ाया, लेकिन वो युवक धोनी को पकड़ नहीं पाया. आखिरी में धोनी खुद ही उस युवक के पास गए और उससे हाथ मिलाया.

यह भी पढ़े : 5 भारतीय खिलाड़ी जो नहीं कर पाए अपनी जगह के साथ न्याय

Swechchha Shrivastava
Swechchha Shrivastavahttps://hindi.thevocalnews.com/
जीवन के नये पहलुओं को जानने की चाहत के साथ क्रिकेट की दुनिया के अनकहे और अनछुए पहलुओं को खोजना चाहती हूँ.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किस टीम ने कितनी बार जीती है आईपीएल की ट्रॉफी, फटाफट जानें

IPL 2023: आईपीएल के सीजन 16 की शुरूआत 31 मार्च...

Solar Car: महज 30 रुपए के खर्च पर चलती है 100 किमी, क्यूट लुक के साथ लोग देख रह गए दंग

Solar Car: भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़ियां उपलब्ध...

Kawasaki Eliminator Cruiser: कावासाकी की इस बाइक ने Royal Enfiled का निकाला दम, जानें कीमत

Kawasaki Eliminator Cruiser: कावासाकी इंडिया की कई बेहतरीन बाइक्स...

Hush Money Case में सुनवाई आज! गिरफ्तार हो सकते हैं Donald Trump, जानें क्या है पूरा मामला

Hush Money Case: अमेरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...

Upcoming Cars: जल्द दस्तक देंगी ये शानदार गाड़ियां, Hyundai Creta की उड़ जाएगी नींद, जानें डिटेल्स

Upcoming Cars: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन गाड़ियां उपलब्ध...

Renault की ये शानदार कार बिगाड़ेगी Hyundai Creta का खेल, बेहतरीन खूबियां बना देंगी दीवाना

Renault India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में...

PM Modi और जापान के पीएम में दिखी बॉन्डिंग! गोलगप्पे, लस्सी और आम पन्ना का चखा स्वाद

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...