जब Sunil Gavaskar ने खा ली थी कसम, कुछ भी हो जाए नहीं बनाऊंगा रन इस मैच में
जब भी 80-90 के दशक के क्रिकेट इतिहास का जिक्र होगा। अग्रिम पंक्ति में एक लिटिल मास्टर का नाम होगा और वो नाम है सुनील गावस्कर। हर मैच में अपना 100% देने वाले सुनील गावस्कर एक मैच में कसम खा ली थी कुछ भी हो रन नहीं बनाऊंगा।
सुनील गावस्कर भारत के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। आज हम इसी महान खिलाड़ी के उस मैच प्रदर्शन का जिक्र करेंगे, जब सुनील गावस्कर ने यह कसम खा ली थी कि कुछ भी हो जाए, रन नहीं बनाऊंगा।
7 जून 1975, भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा था। विश्व कप का मैच और पहला भी। वह दौड़ 60-60 ओवर का हुआ करता था। पहले इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करते हुए 60 ओवर में 334 रन बनाई।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने भारत के तरफ से सुनील गावस्कर आएं। सबसे मजेदार बात यह थी कि वह पूरे 60 ओवर टिके रहे। दीवार बनकर! सुनील गावस्कर पूरे 174 गेंद खेले। और रन बना पाए सिर्फ 36। जिसमें 1 चौका भी शामिल था।
सुनील गावस्कर के इस पारी को बेहतरीन कहें कि खराब। जो भी हो लेकिन भारत टीम यह मुकाबला 202 रन से हार गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय तो ऐसी भी अफवाह फैली थी कि गावस्कर विश्व कप के लिए वेंकटराघवन के कप्तान चुने जाने की वजह से गुस्से में थे और इसी वजह से उन्होंने रन नहीं बनाए थे।