मुरलीधरण के 800 विकेट के आंकड़े को कब तक तोड़ देंगे? रविचंद्रन अश्विन का जवाब सुनने लायक है

 
मुरलीधरण के 800 विकेट के आंकड़े को कब तक तोड़ देंगे? रविचंद्रन अश्विन का जवाब सुनने लायक है

हाल में ही एक इंटरव्यू में अश्विन ने रवि शास्त्री के बारे में कुछ विवादित बोला था अब एक शानदार बाद भी बोली है वह भी सुन लीजिए। आपको जानकारी होगी कि भारतीय टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ Ravichandran Ashwin कुछ समय पहले ही Harbhajan Singh को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बने थे।

https://twitter.com/logicalhomosap/status/1316372025544376320?t=523vYFPJo9vs5M9SpyLUAA&s=19

अश्विन के रिकॉर्ड को दर्ज किया जाए तो अश्विन के नाम 81 टेस्ट में 427 विकेट दर्ज हैं। भारत क्रिकेट को सबसे पहले विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव से आगे निकलने से लिए अश्विन को सिर्फ 8 विकेट की और जरूरत है। भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का नाम अनिल कुंबले के पास है। उन्होंने 619 विकेट लिए हैं वही अगर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो यह नाम मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिनके नाम 800 टेस्ट विकेट हैं।

WhatsApp Group Join Now

हाल में ही मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड पर अश्विन ने बताया कि 800 विकेट का आंकड़ा पहुंच से बेहद दूर है। आगे उन्होंने कहा कि मुरलीधरन ने उस वक्त मुझे फोन किया था जब मैं चोटिल हुआ था। आगे अश्विन कहते हैं कि मैं जानता हूं मेरे देशवासी चाहते हैं मैं 800 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दूं। , लेकिन यह बहुत दूर है. मैं एक समय में एक स्टेप लेना चाहता हूं। एक बार में एक विकेट, मैं ऐसे चीजों को देख रहा हूं।

https://youtu.be/NdD8T-9QiCE

ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh Retirement: भज्जी ने 23 साल के करियर को कहा अलविदा

Tags

Share this story