भारत के दिग्गज गेंदबाज ने क्यों किया भारतीय चयनकर्ताओं पर तंज? लोगों ने भी किया समर्थन
भारतीय चयनकर्ताओं पर इससे पहले भी कई बार खिलाड़ी को चयन को लेकर विवाद हो चुका है। आगे होने वाला 20-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है।
इस टीम से युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को तरजीह दी गई है। इस वजह से भारत के दिग्गज और अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारतीय चयनकर्ताओं पर तंज कसा है। गौरतलब हैं कि युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2021 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ असाधारण खेल का परिचय दिया था।
चहल के समर्थन में हरभजन सिंह ने ट्वीट किया कि,‘चहल ने आज तेज गेंदबाजी की या धीमी गति से??? 4–0-11-3 क्या शानदार स्पेल है।’ उन्होंने अपने ट्वीट को युजवेंद्र चहले, आरसीबी और आईपीएल को टैग भी किया। हरभजन के इस ट्वीट पर बहुत से लोगों ने रीट्वीट और कमेंट्स भी किए।
ट्विटर पर बहुत से लोगों ने टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में चहल को चुनने की मांग की। वहीं कुछ लोगों ने मुंबई इंडियंस के स्पिनर राहुल चाहर का मजाक भी उड़ाया। दरअसल, आरसीबी के खिलाफ इस मैच में राहुल चाहर ने 4 ओवर में 38 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिए थे।