WIPL 2023: कहां होगा महिला आईपीएल का प्रसारण? जानें फ्री में कैसे देख सकते हैं मैच

 
WIPL 2023: कहां होगा महिला आईपीएल का प्रसारण? जानें फ्री में कैसे देख सकते हैं मैच

WIPL 2023: भारत में इंडियन प्रमीयर लीग (Indian Premier League) की अपार सफलता के बाद महिला आईपीएल (Women IPL) की शुरुआत होने जा रही है. जहां पांच टीमें के बीच जंग देखने को मिलने वाली है. पुरूषों की तरह अब भारतीय वूमेंस भी चौके-छक्कों की बरसात करती हुईं नजर आऐंगी. इसके साथ ही देशभर की महिला क्रिकेट का जलवा भी इस लीग के जरिए देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 1 मार्च से होने वाली है. इससे पहले आप सभी के दिमाग में होगा कि इस कि इस महिला आईपीएल को आप देखेंगे कहां. तो आज हम आपको यहीं बताने वाले हैं कि इस टूर्नामेंट को आप कहां देख सकते हैं.

वायकॉम18 के पास हैं मीडिया राइट्स

विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स के लिए डिज्नी+ स्टार, सोनी -ज़ी और वायकॉम18 के बीच काफी तगड़ी जंग देखने को मिली थी. जिसके बाद इस जंग में वायकॉम18 ने बाजी मारी. जिसके बाद अब विमेंस आईपीएल के मीडिया राइट्स वायकॉम18 (Viacom18) के पास हैं. वायकॉम18 की अगले पांच सालों के 951 करोड़ में विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग के लिए डील हुई है.

WhatsApp Group Join Now

कहा होगा मैचों का प्रसारण

महिला आईपीएल का प्रसारण वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स चैनल "स्पोर्ट्स 18" पर होगा. तो वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात करें तो वूट ऐप और जियो टीवी के साथ-साथ जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म पर फैंस महिला आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकेंगे. हालंकि अभी डिजिटल प्रसारण को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन टीवी पर स्पोर्ट्स 18 द्वारा प्रसारण करना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में हो सकता है फैंस अपने जियो नंबर से नोर्मल रिचार्ज के जरिए जियो एप पर फ्री में भी मैच का आनंद ले पाएं.

WIPL 2023

WIPL 2023: कहां होगा महिला आईपीएल का प्रसारण? जानें फ्री में कैसे देख सकते हैं मैच

इस महिला आईपीएल में कुल 5 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. जिनमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, लखनऊ वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल है. आपको बता दें कि 13 फरवरी को महिला आईपीएल का ऑक्शन किया जाएगा. इस दिन टीम इंडिया समेत बाकी कई महिला खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरस सकता है.

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Tags

Share this story