Women's World Cup 2022: टीम इंडिया के लिए आई ख़ुशखबरी, ये खिलाड़ी खेलने के लिए हुई फिट

इस साल महिला विश्वकप होना हैं, ऐसे में टीम इंडिया के लिए वर्ल्डकप से पहले खुशखबरी आई हैं। टीम इंडिया की दमदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को फिट करार दिया गया हैं। जी हां वे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान उनके सिर पर गेंद लग गई थी। जिसकी वजह से स्मृति मैदान से बाहर हो गई थी।
लेकिन अब उन्हें फिट घोषित किया गया हैं। दरअसल पहले अभ्यास मैच के दौरान शब्निम इस्माइल की बाउंसर स्मृति के सिर में लग गयी थी। जिसके बाद से मंधाना को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। टीम इंडिया ने यह मुकाबला दो रन से जीत लिया था।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC की रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल की मंधाना की घटना के बाद भारतीय टीम के डॉक्टर ने जांच कर दी थी।
शुरुआत में तो उन्हें खेलना जारी रखने के लिए फिट घोषित किया गया हैं। डेढ़ ओवर के बाद एक और जांच हुई जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गई थी। डॉक्टरस की रिपोर्ट में यह साफ कहा गया है कि उस समय मेडिकल स्टाफ के मुताबिक बाएं हाथ की इस बल्लेबाज में कनकशन मतलब सिर में चोट के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे।

स्मृति मंधाना इस समय अच्छी फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपना 20वां अर्धशतक जड़ा था। टीम इंडिया की इस धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अब तक कुल 64 एकदिवसीय मुकाबलों में चार शतक ठोके हैं और इन्ही की बदौलत उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 2461 रन बना दिए हैं।
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के खिलाफ एक और अभ्यास मैच खेलने को मिला है। जिसके बाद टीम इंडिया अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर के शतक और यस्तिका भाटिया के 58 रन की बदौलत नौ विकेट पर 244 रन बनाए थे।
यह भी देखें: