World Athletics Championship 2023: पारुल ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, 4x400 मीटर में मेडल जीतने से रह गई टीम इंडिया

भारत की पारुल चौधरी 200 मीटर के स्प्लिट में स्टीपलचेज में सबसे आगे रही थी, लेकिन बाद में जाकर पारुल ने अपनी गति खो दी और 11वें स्थान पर रह सकी. लेकिन 2900 मीटर स्प्लिट तक, भारतीय एथलीट 13वें स्थान पर थी, 
  
World Athletics Championship 2023


World Athletics Championship 2023: हंगरी के बुडापेस्ट में  विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) 2023 में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत की पारुल चौधरी ने 11वां स्थान हासिल किया हैं. इसमें पारुल ने 9:15.31 के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया हैं  साथ ही पारुल ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल कर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. 

ब्रुनेई एथलीट विन्फ्रेड मुटिले यावी ने जीता स्वर्ण पदक 

स्टीपलचेज में ब्रुनेई एथलीट विन्फ्रेड मुटिले यावी ने 8:54.29 के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता हैं. तो वहीं केन्या की बीट्राइस चेपकोच ने 8:58.98 के साथ अपना सीजन का बेस्ट समय के साथ सिल्वर पदक जीतने में आगे रही. इसके अलावा केन्या की ही एक अन्य एथलीट फेथ चेरोटिच ने 9:00.69 का अपने सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक के साथ जीत दर्ज की.


भारत की पारुल रही 11 वें स्थान पर 

भारत की पारुल चौधरी 200 मीटर के स्प्लिट में स्टीपलचेज में सबसे आगे रही थी, लेकिन बाद में जाकर पारुल ने अपनी गति खो दी और 11वें स्थान पर रह सकी. लेकिन, 2900 मीटर स्प्लिट तक, भारतीय एथलीट 13वें स्थान पर थी, आखिरी समय में 100 मीटर स्प्लिट में उन्होंने दो स्थान की छलांग लगाई और इसी के साथ वह 11वां स्थान तक पहुँच पाई. 

रिले रेस में मेडल नही जीत सकी भारतीय टीम

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों ने चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में मेडल जीतने में कामयाब नही हो सकी. बता दे टीम इंडिया पांचवें स्थान पर रही.  भारतीय टीम की रेस में मुहम्मद अजमल वरियाथोडी, राजेश रमेश, अमोज जैकब, मोहम्मद अनस याहिया ने हिस्सा लिया था. भारतीय टीम ने इस दौड़ को 2 मिनट 59.92 सेकेंड में पूरा किया है.

यह भी पढे़ं : ASIA CUP 2023: श्रीलंका को छोड़कर सभी ने की टीमों की घोषणा, जानिए अब तक घोषित टीमों के बारे में...


 

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी