WORLD BADMINTON CHAMPIONSHIP-2022: बर्मिंघम के बाद अब टोक्यो में भी लगेगी पदकों की झड़ी,जानें वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का पूरा शेड्यूल

 
WORLD BADMINTON CHAMPIONSHIP-2022: बर्मिंघम के बाद अब टोक्यो में भी लगेगी पदकों की झड़ी,जानें वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का पूरा शेड्यूल

WORLD BADMINTON CHAMPIONSHIP-2022: का आयोजन इस बार जापान में किया जा रहा है। टूर्नामेंट 21 से 28 अगस्त तक खेला जाना है। हालांकि, भारतीय खेल प्रेमियों के लिए निराशाजनक ये है कि स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इस इवेंट से नाम वापस ले लिया है। वहीं, किदांबी श्रीकांत सहित लक्ष्य सेन जैसे खिलाड़ियों से एक बार फिर टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि भारत के तीन बड़े पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी - श्रीकांत, लक्ष्य और एचएस प्रणय इस बार एक ही ड्रॉ में हैं। इसलिए भारत की राह इस बार इवेंट में कुछ मुश्किल रह सकती है क्योंकि तीनों में से केवल एक ही सेमीफाइनल में जगह बना सकेंगे। आपको बता दें कि वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत ने अब तक 12 पदक अपने नाम किए हैं। इनमें एक गोल्ड, 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं।

ये है WORLD BADMINTON CHAMPIONSHIP-2022 का शेड्यूल:

22-23 अगस्त: पहला दौर
24 अगस्त- दूसरा दौर
25 अगस्त- तीसरा दौर
26 अगस्त- क्वार्टरफाइनल
27 अगस्त- सेमीफाइनल
28 अगस्त- फाइनल

भारत के ये खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

पुरुष सिंगल्स
किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, एस एस प्रणॉय, साई प्राणीत

महिला सिंगल्स
साइना नेहवाल, मालविका बांसोड

पुरुष डबल्स
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला-अर्जुन एमआर, मनु अत्री-सुमीत रेड्डी, कृष्ण प्रसाद-विष्णुवर्धन गौड़

WhatsApp Group Join Now

महिला डबल्स
त्रेसा जॉली-गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी, पूजा दांडू-संजना संतोष, अश्विनी भट-शिखा गौतम

मिश्रित युगल
वेंकट गौरव प्रसाद-जूही देवांगन, ईशान भटनागर-तनिशा क्रस्तो

यह भी पढ़ें: CWG 2022 Winners- कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं से PM Modi की धमाकेदार मुलाकात, खिलाड़ियों को कही ये बड़ी बात..

Tags

Share this story