World Cup 2023: आईसीसी कैप्टन्स डे का आयोजन आज, ओपनिंग सेरेमनी पर संशय

World Cup 2023: वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, इससे पहले 4 अक्टूबर को वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी होगी. इस दिन सभी 10 टीमों के कप्तान एक साथ मौजूद रहेंगे. दरअसल, इस दिन यानि 4 अक्टूबर को आईसीसी कैप्टन्स डे सेलीब्रेट किया जाना है. भारतीय समयनुसार ओपनिंग सेरेमनी दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट में क्लोजिंग सेरेमनी जरूर होगी. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के पहले भी एक स्पेशल इवेंट होस्ट किया जाएगा. हालाँकि इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी का तो कोई प्लान ही नहीं था, ऐसे में इसे कैंसिल किए जाने का सवाल ही नहीं उठता.
चार अक्टूबर को होनी थी ओपनिंग सेरेमनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 की आधिकारिक ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को होनी थी. इसके अगले दिन यानी 5 अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा. फैन्स को भी इस ओपनिंग सेरेमनी का इंतजार था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, सिंगर श्रेया घोषाल और लिजेंड्री सिंगर आशा भोसले परफॉर्म करने वालीं थीं. इसके अलावा आतिशबाजी और लेजर शो भी होने वाला था.
बुधवार 4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे परेड जरूर होगी. इस दौरान विश्व कप में शामिल होने वाले सभी 10 टीमों के कप्तान अपने-अपने देश की जर्सी में मौजूद रहेंगे. इस फंक्शन के बाद सभी कप्तान उन शहरों के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां उनकी टीम को पहला मुकाबला खेलना है.
सभी 10 टीमों के कप्तान
भारत: रोहित शर्मा
पाकिस्तान: बाबर आजम
इंग्लैंड: जोस बटलर
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन
श्रीलंका: दासुन शनाका
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स
दक्षिण अफ़्रीका: टेम्बा बावुमा
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा - जानिए पूरा शेड्यूल और कहां देखें लाइव