World Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा ने अंपायर को क्यों दिखाए अपने बाइसेप्स, जानिए पूछने पर क्या बोले

 
world cup 2023

World Cup 2023:    भारत- पाक मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पहले बैंटिंग करने उतरी पाकिस्‍तान की टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में पाकिस्‍तान की तरफ से एक भी छक्का नहीं लगा. जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने छक्‍कों की बारिश कर दी. रोहित ने करीब 63 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्‍कों की मदद से 86 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम का काम आसान कर दिया.  इसी बदौलत भारतीय टीम ने  30.3 ओवर में 7 विकेट से जीत दर्ज की.

हालांकि मैच के इतर एक चौंकाने वाला मामला भी हुआ, जो अब खूब वाइरल भी हो रहा हैं. जिसमें रोहित अंपायर को अपने बाइसेप्‍स दिखाते नजर आ रहे हैं. भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा अपनी विस्‍फोटक पारी के समय अंपायर मरे इरास्मस को अपने बाइसेप्स दिखाते नजर आए थे, जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. मैच के खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या के सामने रोहित ने ऐसा करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है.

WhatsApp Group Join Now

रोहित ने अंपायर को क्यों दिखाए बाइसेप्स

आलराउडर हार्दिक पांड्या ने रोहित की बाइसेप्स की तरफ इशारा करते हुए पूछा कि वो क्‍या सेलिब्रेशन था ? इस का जवाब देते हुए कप्तान रोहित ने बताया कि अंपायर इरास्मस ने सवाल किया था कि इतने लंबे सिक्स कैसे मारते हो ? आपके बल्ले में कुछ है क्‍या ? इस पर मैंने उनसे कहा ये बैट का नहीं (बाइसेप्स) पावर का कमाल है.


तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

अब इस बातचीत का वीडियो मैच के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब हैं कि कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में 86 रन की धमाकेदार पारी खेली है. इस दौरान रोहित ने 6 छक्‍के जड़े और 300 छक्‍के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने. 

यह भी पढे़ं: World Cup 2023: भारत-पाक मैच पर सचिन ने ली अख्तर पर चुटकी, पाकिस्तानी टीम में बड़े स्कोर की काबिलियत नहीं

Tags

Share this story