World Cup 2023: भारतीय फैंस पर भड़का पाकिस्तान, ICC के पास कर दी शिकायतों की बरसात

 
WORLD CUP 2023

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय फैंस के व्यवहार को लेकर आइसीसी के पास शिकायत दर्ज करवाई है. इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से दी गई है. पीसीबी का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में हुए मुकाबले में भारतीय प्रशंसकों का बर्ताव सही नहीं रहा था. इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि भारत-पाक मैच में पाकिस्तानी दर्शकों और पत्रकारों के वीजा में भी देरी की गई. 

ऐसा लग रहा था जैसे BCCI का इवेंट हो

भारत-पाक मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के निदेशक मिकी आर्थर ने कहा था कि मैदान में आज के माहौल को देखकर ऐसा लग रहा था कि यह कोई आइसीसी इवेंट है ही नहीं. यह बाइलेटरल सीरीज के रूप में लग रहा था. पूरे मुकाबले में ऐसा लगा जैसे मानों ये कोई ICC का नहीं, बल्कि BCCI का इवेंट है.

WhatsApp Group Join Now

सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने का इंतजार
 
मिकी आर्थर ने आगे कहा था, मैं वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत से भिड़ने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. इस मैच के दौरान मैंने स्टेडियम में दिल-दिल पाकिस्तान ज्यादा नहीं सुना. ऐसे स्लोगन अहम भूमिका निभाते हैं. पीसीबी की इस शिकायत पर आइसीसी ने रिव्यू करने का भरोसा जताया है. 

भारत ने जीता था मैच
 
गौरतलब हैं कि भारत-पाक का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक की शुरुआत, तो अच्छी रही लेकिन शुरू के विकेट गिरते ही पूरी टीम पत्तों की तरह बिखर गई और 191 रनों पर 42.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. 

रोहित और शुभमन ने की थी ओपनिंग 

पाक टीम से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई. इस दौरान रोहित ने 63 गेंदों में 86 रनों की धुआंधार पारी खेलकर भारत को पूरी तरह से हावी कर दिया. इस मैच में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रनों की शानदार पारी खेली.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश को हलके में लेने की गलती ना करें टीम इंडिया, भुगतना पड़ सकता हैं खामियाजा

Tags

Share this story