World Cup 2023 : श्रीलंका को लगा तीसरा झटका, फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा भी चोट के कारण बाहर

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने की श्रीलंका की कोशिश को एक और झटका लगा है, क्योंकि फॉर्म में चल रहे अपनी टीम के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को बायीं जांघ की मांसपेशी में इंजरी के कारण टूर्नामेंट के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं. पिछले सप्ताह सोमवार को एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के मुकाबले से पहले पुणे में अभ्यास के दौरान कुमारा की बाईं जांघ में चोट लग गई थी. उनके स्थान पर तेज गेंदबाज दुष्मांता चमीरा को टीम में शामिल किया गया है.
बता दें कि इससे पहले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका और मथीशा पथिराना भी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. दुष्मांता चमीरा के श्रीलंकाई टीम में शामिल करने को लेकर इवेंट टेक्निकल कमेटी ने मंजूरी प्रदान कर दी. ICC ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 की इवेंट तकनीकी कमेटी ने श्रीलंका टीम में लाहिरू कुमारा के स्थान पर दुष्मांता चमीरा के नाम को मंजूरी दे दी हैं.
🚨 JUST IN: Sri Lanka face more injury woes as a seasoned international with over 100 appearances joins their #CWC23 squad.
— ICC (@ICC) October 29, 2023
Details 👇https://t.co/JnkvwIapJ1
इंग्लैंड के खिलाफ कुमारा ने खेली थी शानदार पारी
चमीरा ने कुल 44 एकदिवसीय मैच खेले हैं. उनके पास 100 से ज्यादा मैचों का अनुभव है. कुमारा की जगह ध्यान देने योग्य रहेगी, क्योंकि उन्होंने पिछले गुरुवार को बेंगलुरु में इंग्लैंड पर उनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जहां उनको अपने 3-35 के प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था. जिससे श्रीलंका को 8 विकेट से सफलता मिली थी.
पांइट्स टेबल में 5वें स्थान पर श्रीलंका
कुमारा की चोट श्रीलंकाई टीम के लिए तीसरा झटका है, कप्तान दासुन शनाका और मथीशा पथिराना (कंधे) पहले ही अपनी चोटों के कारण बाहर हो गए हैं. श्रीलंका ने विश्व कप 2023 के 5 मैचों में से 2 जीत हासिल की है और 4 ग्रुप मैच शेष रहते हुए तालिका में 5वें स्थान पर है. अब अगले मुकाबले के बाद देखना होगा, कि टीम का जलवा बरकरार रहता है या कुमारा की कमी खलेगी.
यह भी पढ़ें: Asian Para Games 2023: भारतीय पैरा एथलीटों ने लहराया परचम, 111 पदक जीतकर अभियान किया समाप्त