World Cup T-20: पाकिस्तान की जीत पर भारत में पाक परस्त लोगों ने जलाए पटाखे, सहवाग बोले- बैन है तो कहा से जले?
आईसीसी के टी-20 वर्ल्ड कप में संडे को हुई पाकिस्तान की जीत के बाद भारत में एक बार फिर कुछ पाकिस्तानी मानसिकता वाले लोगों ने भारत की हार पर पटाखे जलाए है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार देश के अलग-अलग कोनो में से पाक की जीत पर पटाखे जलाए जाते रहे है।लेकिन कोई भी खुल कर बोलने से परहेज़ करता आया था। सरकार भी वोट बैंक ना खिसक जाए इसलिय कोई कार्यवाही नहीं करती है।
इस बार भारत की राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में भी खूब पटाखे जलाए गए है।सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो बना कर अपलोड किया है। सीलमपुर वही इलाका है, जहां साल 2020 में CAA को लेकर दंगे हुए थे। इस पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को गुस्सा आ गया और उन्होंने बिना नाम लिए दिल्ली सरकार को आड़े हाथो लिया। नजफगढ़ के नवाब ने अपनी बैटिंग के अंदाज में भारत विरोधी मानसिकता को एक्स्पोज किया।
मुलतान के सुल्तान विरेंद्र सहवाग का ट्वीट कुछ इस प्रकार है। दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे थे। अच्छा वो क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे, तो दीपावली पर पटाखों में क्या हर्ज है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है। सोशल मीडिया पर सुबह से ही ऐसे वीडियो तैर रहे हैं।
सहवाग के ट्वीट के बाद कोंग्रेस के कई नेता उनके पीछे पड़ गए।उनमें से एक है पंजाब युवा कोंग्रेस जिसने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा “भारत के रंगों से लेकर सांप्रदायिक रंग तक। वीरू पाजी, यह कैसा पाखंड है जब किसानों के बेटे सीमा पर मरते हैं और पिता सिंघू पर, आपका ध्यान नहीं बल्कि पटाखे फोड़ने की यह सब बकवास सहित सब कुछ है। आप एक बार रोल मॉडल थे, बीजेपी मॉडल नहीं।”
जिसमें भारत में लोग पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे हैं। कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें आतिशबाजी की जा रही है।? हालाँकि इन वीडियोस की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि यह वीडियोस कब और कहा का है। खबर यह भी है की पंजाब के इंजीनियरिंग कॉलेज के कश्मीरी छात्रों ने भारत की हार के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।
जिसके बाद हरियाणा,बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ छात्र उनके कमरों में घुस आए और उनकी पिटाई की और हंगामा किया। इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों और पंजाबी छात्रों ने कश्मीर के छात्रों को बचाया। इस वाक्य के बाद जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता “नासिर खुहेमी” ट्वीट कर नाराजगी ज़ाहिर की।
यह भी देखे: