World Cup T-20: पाकिस्तान ने रोका भारत का 29 सालो का विजय रथ, भारत की हुई करारी हार
आईसीसी वर्ल्ड कप टी-20 में कल रात सुपर संडे को हुए हाई वोल्टेज मैच में भारत को पाकिस्तान ने बुरी तरह हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने कल भारत के ख़िलाफ एक तरफा जीत हासिल की जिससे भारतीयो का मुँह मायूस हो गया। इसी साथ पाकिस्तान ने भारत के विजय रथ को भी रोक दिया। पाकिस्तान वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में 1992 के बाद कभी भी जीत पाया था।
भारत ने बमुश्किल 20 ओवरो ने जैसे-तैसे 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने केवल 17.5 ओवर में ही यह लक्ष्य बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और उसका यह फैसला अंत में सही भी साबित हुआ। भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसके दोनो सलामी बल्लेबाज मात्र 13 बॉल के अंदर सिर्फ 6 रन बना कर आउट हो गए थे।
रोहित शर्मा पाक के तेज गेंदबाज अफ़रीदी की अंदर आती गेंद पर शून्य पर ही आउट हो गए। वही केएल राहुल भी अफ़रीदी की बॉल पर मात्र 3 रन बना कर बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंदो पर 11 रन बना कर हसन अली की बॉल पर विकेट कीपर मोहम्मद रिज़वान को विकेट के पीछे कैच दे दिया। जिससे पावरप्ले में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 36 रन हो गया। इसके बाद बैटिंग करने आए ऋषभ पंत ने कुछ हद तक भारत को संभला।
पंत शुरुआत में बेहद सधे हुए अन्दाज में खेल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने 12 वे ओवर में हसन अली को लगातार एक हाथ से दो छक्के जड़ दिया। पंत जब खतरनाक होते जा रहे थे तब उन्होंने शादाब खान की गेंद को छक्का मारने के लिए बल्ला घुमाया और गेंद ने लंबाई की जगह ऊँचाई पकड़ ली और एक आसान सा कैच दे बैठे।
पंत के विकेट गिरने के बाद भारत की रन गति फिर धीमी पड़ गई। अंतिम 5 ओवरों में भारत ने 3 विकेट गवा कर 51 रन जोड़े। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 45 गेंदो पर अर्धशतक जमाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। वही रविंद्र जडेजा और हार्दिक पण्ड्या से जितनी उम्मीद थी वो उस उम्मीद पर खरे नही उतर पाए।
पाकिस्तान ने भारत को हरा कर 2021 के वर्ल्ड कप ने जीत का डंका बजाकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करी है। पाकिस्तान की टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आज़म ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 गेंदो पर नाबाद 68 रन बनाए साथी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदो पर नाबाद 78 रन बना कर पहले विकेट के लिए विजय 152 रन बना कर जीत दिलाई।
यह भी पढ़े: मोहम्मद शामी: मुसलमान होने की वजह से भारत के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान परस्त घोषित किया जा रहा है
यह भी देखे: